किन्नर समाज भी रक्तदान के लिए अग्रसर
जरूरतमंद मरीजों की रक्त की पूर्ति के लिए दृढ़ निश्चय संकल्प लिया
जिला छिंदवाड़ा किन्नर समाज से नंदिनी, मोना और रसीली ने समाजसेवी रिंकू रितेश चौरसिया से व्यक्तिगत मुलाकात किया। एवं उनके द्वारा जिला छिंदवाड़ा में किए जा रहे समाज सेवा, मानव सेवा, गौ सेवा, बेटी बचाओ एवं पर्यावरण संरक्षण क्षेत्र के कार्यों की संपूर्ण जानकारी लेने के उपरांत किन्नर समाज ने जिले के जरूरतमंद मरीजों की रक्त की पूर्ति हेतु अपना रक्तदान करने का प्रण किया है। जिसके चलते आज सभी का ब्लड ग्रुपिंग का काम संपन्न हुआ। यह अत्यंत सराहनीय विषय है की यह तीसरे वर्ग समाज के लोग भी मानव समाज की सेवा में सदैव तत्पर रहता है और रक्तदान जैसे पुनीत महान कार्य के लिए आज अग्रसर होकर के नि:शुल्क रक्तदान करने के लिए तैयार है। समाजसेवी रिंकू रितेश चौरसिया ने बताया कि उनके द्वारा अभी तक संपूर्ण जिले में जरूरतमंद मरीजों को चौबीसों घंटे नि:शुल्क 1576 यूनिट रक्तदान करवाया गया है। इनके द्वारा बनाया व्हाट्सएप ग्रुप जागते रहो ग्रुप खून का रिश्ता ग्रुप में 2,000 से अधिक सदस्य गण सदैव रक्तदान के लिए अग्रसर रहते हैं। ग्रुप में जब भी जरूरतमंद मरीज की रक्त की कोई भी खबर आती है तत्काल ग्रुप के सदस्य सहर्ष भाव से जाकर के निशुल्क रक्तदान प्रदान करते है।
प्रलेसं की काव्यगोष्ठी संपन्न
---------------------------------
छिंदवाड़ा उग्र प्रभा समाचार - प्रगतिशील लेखक संघ,छिंदवाड़ा द्वारा एक काव्यगोष्ठी का आयोजन जाने - माने कथाकार दिनेश भट्ट के निवास पर किया गया । कार्यक्रम में कविता को आडियो- वीडियो के माध्यम से आम लोगों तक पहुँचाने वाले फिल्मकार मनीष गुप्ता भी उपस्थिति में किया गया । उन्होंने नई तकनीक से जुड़ने का आग्रह करते हुए साहित्य की डिटीजल पत्रिका निकालने का सुझाव दिया। आयोजन में अन्य वक्ताओं द्वारा साहित्य और अन्य कलाओं की जीवन मे दिनों दिन कम होती जा रही उपस्थिति पर भी गंभीर चिंता व्यक्त की गई। कार्यक्रम में प्रगतिशील लेखक संघ के आगामी राज्य सम्मेलन की जानकारी सचिव मोहन कुमार डहेरिया द्वारा दी गई तथा प्रलेसं छिंदवाड़ा के सम्भावित आयोजनों पर चर्चा की गई जिसमें हेमेंद्र कुमार राय,दिनेश भट्ट रणजीत सिंह परिहार,रोहित रूसिया ज्योति खरे,मनोज गुप्ता,नीलेश अग्रवाल ने भाग लिया। अंत मे सचिन वर्मा, लक्ष्मण प्रसाद डहेरिया,चंदन अयोधि, मोहिता जगदेव ने काव्य पाठ किया।
---------------