नवनीत मेहरा डहेरिया समाज समिति सिवनी का निर्विरोध निर्वाचन संपन्न
राजेश डेहरिया चुने गए निर्विरोध जिला अध्यक्ष
श्रीमती सुनीता /दिलीप डेहरिया महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष निर्विरोध चुनी गई
सिवनी उग्र प्रभा समाचार - आज दिनांक 24-7- 2022 दिन रविवार को नवनीत मेहरा डेहरिया समाज की सामुहिक आमसभा सामाजिक मंगल भवन सिवनी में आयोजित की गई। जिसमें जिला के वरिष्ठ कनिष्ठ समाज सेवियो नें बढ चढकर मौजुदगी दर्ज कराई।
सर्वसम्मति से पुर्व गठित नवनीत मेहरा डेहरिया समिति जिला कार्यकारिणी को भंग करके नये जिला अध्यक्ष राजेश डेहरिया लूघरवाड़ा निवासी को निर्विरोध चुना गया। वही जिला महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती सुनीता /दिलीप डेहरिया को चुना गया। निर्वाचन प्रकिया जिला अध्यक्ष मनोनयन वरिष्ठ जन तथा मातृशक्ति एवं युवा शक्ति की गरीमामयी पुर्ण उपस्थिति में संपन्न हुआ, उपस्थित वरिष्ठ जनों ने महिला अध्यक्ष के रूप में श्रीमती सुनीता दिलीप डहेरिया - कटंगी रोड, सिवनी का भी मनोनयन किया गया। उपस्थित आमसभा में निर्णय लिया गया शीघ्र ही जिला कार्यकारिणी का विस्तार किया जायेगा।
आज की आमसभा में वरिष्ठ जनों के रूप में श्री नेतराम डहेरिया (पूर्व अध्यक्ष), श्री संत कुमार डेहरिया (पूर्व अध्यक्ष), एडवोकेट श्याम डेहरिया (पूर्व अध्यक्ष), चेतराम डेहरिया जी छपारा (निवृतमान सचिव), श्री द्वारका डेहरिया जी, श्री सुखराम डेहरिया जी, श्री भीम डहेरिया (पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष), श्री मनोहर डेहरिया ( निवृतमान युवा अध्यक्ष), श्री आनंद डेहरिया जी (पूर्व कोषाध्यक्ष),श्री सुनील डहेरिया (निवृतमान कोषाध्यक्ष), श्री राम प्रसाद डेहरिया जी, श्री घुरसिंह चिरौंजे जी, श्री कृष्णा डेहरिया जी, श्री पी एल डेहरिया जी, श्री राजेश डहेरिया जी डोरली छतरपुर (पूर्व सचिव), श्री परमानंद डेहरिया जी, श्री अशोक डेहरिया जी- कलबोडी, श्री ठाकुर राम डहेरिया, श्री केवलप्रसाद डहेरिया(प्रतिनिधि गोंडवाना समय), श्री रामकुमार डेहरिया जी, श्री संतोष डहेरिया जी-लूघरवाड़ा, श्री दीनदयाल डेहरिया जी, श्री संतोष डेहरिया जी थावंरी, श्री दिवांशु साजन डहेरिया जी, श्री झनक डेहरिया जी, श्री दशरथ डहेरिया जी, श्री सुरेश डहेरिया जी, श्री प्रदीप डेहरिया जी, श्री कैलाश डेहरिया जी (पिपरिया), श्री आनंद ब्रम्हे जी, श्री दिनेश डेहरिया जी एलआईसी, श्री भीम डेहरिया जी, श्री विनोद डेहरिया जी(पूर्व सहसचिव), श्री मानकचंद डहेरिया जी, श्री रमेश डेहरिया जी, श्री संतोष नागरे जी, श्री श्याम लाल डेहरिया जी मानेगांव, श्री प्रेमलाल बांद्रे जी, श्री दीपक डेहरिया जी, संपत डेहरिया जी, श्री हरिप्रसाद डेहरिया जी, श्री ओपी डहेरिया जी एमपीईबी, श्री भागचंद नागले जी, श्री वीरेन्द्र नागरे जामुनटोला, श्री रवि डहेरिया(डमरू ट्रासंपोर्ट), श्री ब्बलू डहेरिया -लूघरवाड़ा, एड. दिलीप डहेरिया जी, एड. देवेन्द्र डहेरिया, एड. राजेश डहेरिया, श्री लक्ष्मी प्रसाद डहेरिया जी (निवृतमान ब्लॉक अध्यक्ष-कुरई), श्री भीकम डहेरिया, श्री नंदकिशोर डहेरिया-लूघरवाड़ा, श्री रंजन डहेरिया- छतरपुर, श्री गीताराम डहेरिया जी, उपस्थित थे ।
वही मातृशक्ति में श्रीमती पार्वती डेहरिया महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष मेहरा डेहरिया समाज , श्रीमती कमलेश डेहरिया जी( पूर्व जिला अध्यक्ष), श्रीमती गायत्री डेहरिया जी, श्रीमती रेखा डेहरिया- कोहका, श्रीमती ममता डहेरिया श्रीमती यसोदा डहेरिया श्रीमती संध्या डहेरिया एंव बड़ी संख्या मे मात्रशक्ति की गरीमामयी उपस्थिति थी।
एंव समस्त समाज जनो की गरीमामयी उपस्थिति मे निर्वाचन/मनोनयन कार्य संपन्न हुआ ।
नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष इंजीनियर श्री राजेश डहेरिया द्वारा अपने संक्षिप्त उद्वोधन मे कहा गया कि वे समाज के उत्थान के लिए उत्साहपूर्वक कार्य करेंगे । समाज को अपने कार्यकाल मे *कार्पोरेट्स कम्युनिटी* (व्यवसायी/उद्यमी समाज) मे तब्दील करने का हरसंभव प्रयास कर गरीबी, अशिक्षा, अंधविश्वास के कुचक्र से बाहर निकालेंगे ।
वही नवमनोनीत महिला जिला अध्यक्ष श्रीमति सुनीता दिलीप डहेरिया द्वारा कहा गया कि वे महिलाओं को एक उद्यमी के रूप मे आत्मनिर्भर बनाने की दिशा सभी को साथ लेकर प्रयास करेगी । साथ ही उनकी प्राथमिकता समाज से गरीबी, अशिक्षा और अंधविश्वास मिटाकर एक उन्नत समाज स्थापित करने की है
आमसभा का सफलतापूर्वक संचालन मेहरा समाज महासंघ के जिला अध्यक्ष श्री रामस्वरूप डहेरिया द्वारा किया गया । आमसभा के समापन पर मनोहर डहेरिया निवृतमान युवा जिला अध्यक्ष द्वारा किया गया है ।