सरकारी कर्मचारियों का सामाजिक स्थल पर शराब पीने का वीडियो हुआ वायरल
उग्र प्रभा समाचार - मध्यप्रदेश में त्रिस्तरीय चुनाव के चलते जिले में आचार संहिता लागू है जिसके चलते शासकीय कर्मचारी प्रत्याशियों के साथ बैठकर घूमना और कर्मचारी अधिनियम का उल्लंघन करना संगीन अपराध माना जाता है।
जनपद पंचायत घंसौर के सचिव रोजगार सहायक और ग्राम पंचायत में चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के साथ बैठकर सार्वजनिक स्थलों पर शराब का लुफ्त उठाते हुए एक वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में ग्राम पंचायत सचिव सहायक सचिव और प्रत्याशी नजर आ रहे हैं हालांकि इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि करने के लिए जब हमारी टीम मुख्य कार्यपालन अधिकारी मनीष बागरी के पास पहुंची तो उन्होंने वीडियो ना होने का दावा करते हुए जांच करने और कर्मचारी अधिनियम के उल्लंघन के तहत कार्यवाही करने की बात जरूर कही है।
वाइट
मनीष बागरी मुख्य कार्यपालन अधिकारी घंसौर