छिंदवाड़ा उग्र प्रभा समाचार - कुश्ती संघ के जिला मीडिया प्रभारी एडवोकेट देवेंद्र वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज छिंदवाड़ा की कुश्ती क्लब स्टेडियम ग्राउंड में जिला खेल युवा कल्याण विभाग कुश्ती संघ के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 10 मई से 20 जून 2022 तक चल रहे ग्रीष्मकालीन कुश्ती शिविर का समापन रखा गया जो रविवार सुबह 8:30 बजे से प्रारंभ किया गया
सर्वप्रथम जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष श्याम कुमार यादव के द्वारा पुष्पमाला अर्पित की गई सभी खिलाड़ियों ने ताली बजाकर उनका स्वागत किया तत्पश्चात ग्रीष्मकालीन शिविर में जिन खिलाड़ियों ने भाग लिया थाा
उन्हें कुश्ती संघ प्रशिक्षित कोच गोविंद युवनाती रमेश दादा शकील पहलवान शिव श्रीबात्रि पहलवान, सचिव संजय चौकसे सह सचिव हरीश बघेल कोषाध्यक्ष बृजेश कोहरे कार्यालय सचिव मयूर यादव विधिक सलाहकार अल्केश बाडबुदे महादेव ठाकरे मीडिया प्रभारी एडवोकेट देवेंद्र वर्मा,,मुकुल सोनी सतीश विनजूरकर व संघ के सदस्यों के द्वारा प्रमाण पत्र व टीशर्ट देकर सम्मानित किया गया सभी पदाधिकारियों खेल प्रेमियों खिलाड़ियों ने रविवार को कार्यक्रम का समापन सफलतापूर्वक किया
कुश्ती संघ के द्वारा स्वल्पाहार कर कार्यक्रम की समापन की घोषणा की गई अब जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग व कुश्ती संघ के द्वारा नियमित रूप से स्टेडियम काम छिंदवाड़ा में निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है