वाणिज्यिक कर जीएसटी विभाग ने चलित वाहनों पर की कार्यवाही
उग्र प्रभा समाचार सिवनी - वाणिज्यकर विभाग सिवनी द्रारा कर चोरी करने बाले पर छापामार कार्यवाही शुरु कर दी गई अब कर चोरो पर विभाग का शिकांजा कसना शुरु हो गया
10-05-2022 से 16-05-2022 तक तथा 19-05-2022 से 25-05-2022 तक चलित वाहनों की जाँच कर अपवंचन करने वाले परिवहनकर्ता पर पैनाल्टी की कार्यवाही कर 12.72 लाख रूपये जमा कराये गये ।आगे भी लगातार कर चोरों छापामार कार्यवाही की जाएगी