युवाओं में समाज -राष्ट्रसेवा कार्य को प्रोत्साहित करेंगे सिवनी पुलिस अधीक्षक राम जी श्रीवास्तव कन्या को मिष्ठान खिलाकर सामाजिक संस्थाओं का अभिनंदन स्वीकार किया
उग्र प्रभा समाचार सिवनी -आज सिवनी के सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं का प्रतिनिधि मंडल ने जिला पुलिस मुख्यालय पहुंचकर सिवनी पुलिस अधीक्षक राम जी श्रीवास्तव से सौजन्य भेंट कर उनका पुष्प मालाओं और मिष्ठान खिलाकर सिवनी वासियों कि और से अभिनंदन किया
भूतपूर्व एन.सी. सी.केडेट लक्ष्मी कश्यप एवं पार्वती डहेरिया के नेतृत्व में आज प्राचीन श्री हनुमान घाट जीर्णउद्धार एवं सौंदर्यकरण समिति जन समस्या निवारण संस्थान और माँ अंजना आध्यात्मिक महिला मंडल महिला शिव शक्ति जागृत मंच अन्य लोग उपास्थि थे संस्था के प्रतिनिध मुख्यरूप से शामिल हुये
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राम जी श्रीवास्तव ने कन्या को मिष्ठान खिलाकर आय आगंतुको द्वारा अभिनंदन को स्वीकार किया साथ हि उन्होंने कहा कि तत्कालीन पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक और पुलिस विभाग द्वारा जो बस स्टेंड में अस्थाई पुलिस चौकी का निर्माण हुआ वो सराहनीय पहल हे साथ हि सामाजिक संस्थाओं का योगदान भी उलेखनीय हे
राम जी श्रीवास्तव ने कहा कि वो जल्द हि प्राचीन श्री हनुमान घाट दलसागर तालाब में नगर सौंदर्यकरण एवं स्वच्छता अभियान के अंतर्गत जो भूतपूर्व एन. सी. सी केडेट व एन. एस. एस के छात्रों के अतिरिक जागरूक युवाओं नागरिकों द्वारा जनहित में किये जा रहे कार्य को प्रोत्साहन के साथ उक्त स्थल में आयेंगे और युवाओं का मनोबल बढ़ाकर समाज एवं राष्ट्र प्रेम भाव को जागरूक करने कि पहल करेंगे
इस अवसर पर माँ अंजना आध्यात्मिक महिला मंडल संरक्षक डा वंदना एन. तिवारी अध्यक्ष डा शुभा जेसबाल कार्यक्रम प्रभारी रागनी जेन संयुक्त सचिव एकता चौरसिया प्राचीन श्री हनुमान घाट जीर्णउद्धार एवं सौंदर्यकरण समिति के अध्यक्ष एवं भूतपूर्व एन सी सी केडेट लक्ष्मी कश्यप संरक्षक जनक तिवारी संरक्षक पापे चौरसिया संरक्षक राकेश जेन रंजीता शिववंशी महिला शिव शक्ति जागृति मंच जानवी नगर जन समस्या निवारण संस्थान जिला अध्यक्ष एड विधि प्रकोष्ट श्याम सिंह डहेरिया जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र नागरे महिला अध्यक्ष पार्वती डहेरिया उपाध्यक्ष अम्रता बेदी सचिव रेखा डहेरिया मंत्री अम्रता दुबे संगठन प्रभारी ममता नागरे और अन्य नागरिक उपास्थि थे
शिववंशी )




