जयकुमार डेहरिया बने जिला युवक कांग्रेस महामंत्री
हर्रई उग्र प्रभा समाचार - हर्रई विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत झिरना निवासी जयकुमार डेहरिया कांग्रेस पार्टी के प्रति लगातार कार्यरत 5वर्ष ग्राम कांग्रेस में कार्य किया,7 वर्ष तक ब्लॉक युवक कांग्रेस अध्यक्ष धनौरा जागीर अध्यक्ष पद को सम्हाला लगातार कांग्रेस के प्रति कार्य किया इन कार्यों को देखते हुए मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ जी, छिन्दवाड़ा सांसद माननीय नकुल नाथ जी, अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक माननीय राजा कमलेश प्रताप शाह जी की अनुशंसा पर, जिला कांग्रेस अध्यक्ष माननीय विश्वनाथ ओकटे जी,जिला युवक कांग्रेस माननीय एकलव्य अहके जी, धनौरा क्षेत्र पर्यवेक्षक शैलू सेंगर, जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष एकलव्य अहके ने तमाम वरिष्ठ नेताओं की सहमति से कार्यकारिणी घोषित कि है जिसमै जयकुमार डेहरिया को जिला महामंत्री पद की कमान सौंपी,जिला युवक कांग्रेस महामंत्री पद की जवाबदारी सौंपने पर तमाम वरिष्ठ नेताओं का जयकुमार डेहरिया द्वारा ह्रदय से आभार व्यक्त किया गया।
