राज्य प्रशिक्षण केंद्र भोपाल में सम्मानित हुए शिक्षक, एवं छात्र
हर्रई/भोपाल उग्र प्रभा समाचार - भारत स्काउट गाइड के छात्रों का राज्य प्रशिक्षण केंद्र गांधीनगर भोपाल में,आयोजित पांच दिवसीय( स्किल डेवलपमेंट) प्रशिक्षण का शुभारंभ 12 मई से 16 मई 2022 दौरान हुआ, जिसमें मध्य प्रदेश के विभिन्न जिला देवास, खंडवा, उज्जैन, भोपाल, सागर, रीवा, ग्वालियर ,भिंड, रतलाम, सतना, छतरपुर, छिंदवाड़ा, आदि स्थानों से आए स्काउट एवं गाइड के छात्रों का (स्किल डेवलपमेंट) प्रशिक्षण बड़े हर्षोल्लास पूर्वक संपन्न हुआ प्रशिक्षण के दौरान सभी छात्रों को जीवन उपयोगी एवं रोजगार संबंधी वस्तुओं सभी प्रकार की आवश्यक वस्तुओं एवं सामग्रियों निर्माण करना सिखाया गया, उक्त प्रशिक्षण में हायर सेकेंडरी स्कूल हड़ाई (विकासखंड हर्रई )के छात्रों एवं स्काउट प्रभारी मनीष कुमार जैन ,द्वारा प्रशिक्षण एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपने विशेष भूमिका निभाई ,फल स्वरूप राज्य आयुक्त महोदय के कर कमलों से, शिक्षक मनीष जैन एवं समस्त छात्रों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया,