Breaking Posts

6/trending/recent

Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

Gadgets

कलेक्टर ने की सहकारी बैंक के विकासात्मक कार्यों की समीक्षा

 *कलेक्टर ने की सहकारी बैंक के विकासात्मक कार्यों की समीक्षा*


लक्ष्यपूर्ति में पिछड़ी शाखाओं और समितियों को 31 मई तक प्रगति के निर्देश


छिंदवाड़ा उग्र प्रभा समाचार -जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के बैंक प्रशासक  एवं कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने सोमवार को जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की शाखाओं व उससे संबद्ध प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के अल्पकालीन कृषि ऋण वितरण वसूली, रासायनिक खाद वितरण, भंडारण, प्रधानमंत्री सम्मान निधि अंतर्गत जारी केसीसी वितरण, अमानत वृद्धि, भू अभिलेख पोर्टल पर प्रविष्टि, जैसे अनेक महत्वपूर्ण कार्यों हेतु निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति की समीक्षा महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छिंदवाड़ा में आयोजित बैठक में की! बैठक के दौरान बैंक की ऋण वसूली में पीछे चल रही शाखा कुंडाली, परासिया, कृषि, कुंडा, हर्रई एवं समिति कुंडाली, खजरी, सिंदरई, कारीडोंगरी, गंगीवाड़ा, बड़ेगांव, गुरैया, , उमरिया, कोहका, मैनिखापा, पालाचौरई, गोपालपुर, बटकाखापा, ढाला ऋण वितरण में पीछे  शाखा पांढुरना, खैरीतायगांव, दमुआ, सौसर , बनगांव के साथ साथ  भू अभिलेख, पी एम सम्मान निधि हेतु जारी के सी सी में पिछड़ी शाखा व समितियो के प्रभारियोंं को निर्धारित डेड लाइन 31 मई तक कार्य में प्रगति और लक्ष्य पूर्ति  के निर्देश कलेक्टर ने दिए! जिसकी समीक्षा कलेक्टर जून के प्रथम सप्ताह में करेंगे! बैठक में  जिला आपूर्ति अधिकारी आर पी शर्मा, कृषि कल्याण विकास विभाग के उप संचालक जितेंद्र सिंह, सहायक आयुक्त सहकारिता श्रीमती अंजुली धुर्वे, बैंक के महाप्रबंधक कृष्ण कुमार सोनी , जिला विपणन अधिकारी अप्रेष प्रेमी, बैंक के सहायक प्रबंधक अभय कुमार जैन सहित बैंक की शाखाओं और उससे जुड़ी समितियों के प्रबंधक व प्रभारी उपस्थित रहे! बैंक के प्रशासक एवं कलेक्टर ने सभी शाखा एवं शाखा से संबद्ध समितियों के प्रभारियों को निर्देशित किया कि समितियों के कार्य क्षेत्र में कृषक जागरूकता शिविर आयोजित कर कृषकों से व्यक्तिगत संपर्क के माध्यम से उन्हे जागरूक किया जावे और समयावधि में निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति की जावे !

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom