परीक्षा परिणाम घोषित होते ही मेडल पाकर खुश हुए विद्यार्थी
अमरवाड़ा उग्र प्रभा समाचार - गुरुकुल विद्या निकेतन हाई स्कूल अमरवाड़ा में आज वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया जिसमें सभी विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की अवसर पर सभी अभिभावक के साथ विद्यार्थी उपस्थित हुए जिन्हें प्रथम द्वितीय एवं तृतीय अंक कक्षा में प्राप्त हुई उन्हें उत्कृष्टता प्रमाण पत्र के साथ मेडल दिया गया जिससे विद्यार्थियों के चेहरे प्रसन्नता से खिल गए अभिभावकों में अधिवक्ता सुनील डेहरिया बंटी विश्वकर्मा मंसूरी जी कुबेर बर्मा सुनील चौहान राकेश पीपले मस्तराम यादव धर्मेंद्र उमेश वर्मा आलोक विश्वकर्मा कृष्ण कुमार वर्मा आदि अभिभावकगण उपस्थित थे
विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं ने कार्यक्रम को व्यवस्थित बनाने में सहयोग किया प्राचार्य डॉक्टर नवीन मालवीय श्रीमती रानू मालवीय ने सभी को शुभकामनाएं दिया एव संचालक डॉक्टर संदीप मालवीय द्वारा छात्राओं को शुभकामनाएं प्रेषित की गई आभार प्रदर्शन श्री अभिलाष यादव द्वारा किया गया मंच संचालन संदीप डेहरिया चंचलेश वर्मा द्वारा किया गया डॉली विश्वकर्मा रक्षा ठाकुर मुस्कान साहू सृष्टि साहू नीतू भलावी पूजा वर्मा आदि शिक्षक शिक्षिकाओं ने कार्यक्रम को सफल बनाएं!