भारतीय बौध्द महासभा द्वारा डाॅ. अम्बेडकर जी की 131वीं जयंती समारोह का किया आयोजन
मेडिकल काॅलेज को डाॅ. अम्बेडकर का नाम दिये जाने का सौपा ज्ञापन
छिन्दवाड़ा उग्र प्रभा समाचार - डाॅ. अम्बेडकर जी द्वारा पंजीकृत सामाजिक संगठन भारतीय बौध्द महासभा के द्वारा स्थानीय डाॅ. अम्बेडकर तिराहा पर मुख्य समारोह का आयोजन किया गया। डाॅ. अम्बेडकर समारोह समता सैनिक दल त्रिरत्न जनकल्याण समिति डाॅ. रमाबाई अम्बेडकर महिला संघ सुजाता महिला संघ दलित मुक्ती सेना राष्ट्रीय मजदूर सेना के पदाधिकारी उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष एड़. राजेश सागोंडे द्वारा किया गया। सर्व प्रथम डाॅ. अम्बेडकर एवं तथागत भगवान बुध्द के छायाचित्र पर माल्यार्पण पूर्व मुख्यमंत्री नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ म.प्र.शासन, पूर्व केविनेट मंत्री चैधरी चन्द्रभानसिंह, जिला भाजपा अध्यक्ष बंटी साहू, पूर्व महापौर कांता सदारंग, प्रदेश प्रवक्ता एड़. रमेश लोखंडे, भारतीय बौध्द महासभा द्वारा प्रदेष के पूर्व मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ जी की मेडिकल काॅलेज को डाॅ. अम्बेडकर जी का नाम दिये जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौपा। पूर्व केबिनेट मंत्री चैधरी चन्द्रभानसिंह द्वारा कहा की मेडिकल काॅलेज का डाॅ. अम्बेडकर का नाम दिये जाने संबंधित प्रस्ताव मुख्यमंत्री के समक्ष रखकर मेडिकल काॅलेज को डाॅ. अम्बेडकर जी का नाम म.प्र.शासन से दिलाये जाने की बात कहीं एवं डाॅ. अम्बेडकर तिराह के नाम का बोर्ड लगाकर प्रशासनिक रिकाॅर्ड में दर्ज कराने एवं डाॅ. अम्बेडकर तिराह से सर्किट हाउस तक के मार्ग को डाॅ. अम्बेडकर मार्ग घोषित कराने की अतिषीघ्र कार्यवाही की जाने की घोषणा करते हुये डाॅ. बाबा साहब अम्बेडकर को विश्व के विद्वानों में से एक बताया।