बीजादेवरी जनशिक्षा केंद्र में टी. एल.एम. मेला सम्पन्न
(छपारा उग्र प्रभा समाचार) राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देशानुसार शिक्षा में गुणवत्ता लाने और विषयवस्तु को सरल और स्पष्ट बनाने हेतु आज जनशिक्षा केंद्र बीजादेवरी के HSS तुलफ़ रैयत में *टी एल एम मेला* का आयोजन किया गया। जिसमें *जनशिक्षा केंद्र बीजादेवरी अंतर्गत समस्त 31स्कूलों में से विषयवॉर भाषा गणित विज्ञान और पर्यावरण विषय के बच्चों के सहयोग से शिक्षकों के द्वारा टी एल एम तैयार करके मेला में लाये गए। इन टी एल एम को उपस्थित सभी शिक्षकों ने अवलोकन किया और पाठ्यवस्तु को सीखा। इस सफल आयोजन में बी आर सी सी श्री गोविन्द प्रसाद उइके जी *बी ए सी श्री रविंद्र ठाकुर श्री राकेश जी तिवारी एवं श्री घनश्याम जी सनोडिया की गरिमामय उपस्थिति रही। आयोजन समिति और निर्णायक समिति के द्वारा विषयवार प्रथम द्वतीय तृतीय टी एल एम का चयन किया गया। जिन्हें 11 मार्च को आयोजित विकासखण्ड स्तरीय मेले में आने हेतु निर्देशित किया गया।। आयोजन को सफल बनाने में आयोजन समिति का निर्माण किया गया जिसकी अध्यक्षता * HSS बीजादेवरी के प्राचार्य महोदय श्री अंजय विश्कर्मा जी जन शिक्षा केंद्र प्रभारी श्री मुकेश नामदेव जी समिति में श्री लालचंद धुर्वे जी श्री जंगालसिंह अहाके जन शिक्षक *श्री सतीश कुमार इरपाची एवं श्री सुरेश कुमार साहू के द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण करके मेला को सफल बनाने में योगदान दिया गया।
मेला के सफल संचालन हेतु निर्णायक समिति *भाषा विषय* हेतु श्री जी शिवप्रसाद भारती एवं श्रीमती कमलेश्वरी नर्रे व सुमरू काकोड़िया *गणित विषय* श्रीमति रीना जोहार एवं श्री किशोर उइके 'श्री सूरज प्रसाद चौधरी *विज्ञान विषय*/पर्यावरण श्रीअनिल साहू एवं श्री संतोष बघेल श्री विशाल लखेरा की उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन में श्री डीलन सिंह बिसेन श्री देवीसिंह कौशिक श्री महेश यादव श्रीमति वंदना भारती श्रीमती दीपाली कुर्वे श्री परसराम इनवाती श्री रामेश्वर पंन्द्राम श्री श्यामकुमार सरयाम श्री बलराम यादव श्री कमलेश डोंगरे श्री रामभरोष गज्जाम श्री निरोत्तमसिंह उइके श्री अशोक कुमार सनौड़िया श्री पुरुषउत्तम भलावी श्री ब्रजकुमार उइके श्री आधार कटरे श्री मुरारी यादव श्री बिसक लाल उइके श्री योगेंद्र सनौड़िया श्री आशीष डेहरिया श्री इवरार कुरैशी श्री लखनलाल अहाके श्री श्रीराम उइके श्री भगवान यादव का विशेष योगदान रहा।