Breaking Posts

6/trending/recent

Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

Gadgets

जेपीएल जनता नगर मे पहला सेमीफाइनल मैच ए जे इलेवन 🆚 नाइट राइडर्स ब्लू के मध्य खेला गया

 *जेपीएल जनता नगर प्रीमियर लीग प्रथम, खिताबी भिंडत के लिए नाइट राइडर्स क्लब और गजानन स्पोर्टिंग क्लब होंगे आमने सामने* 


(सिवनी उग्र प्रभा समाचार) जनता नगर प्रीमियर लीग के अध्यक्ष साजिद खान से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुपर सेमीफाइनल मुकाबलों के मैच हुए, जिसमें पहला सेमीफाइनल मैच  ए जे इलेवन 🆚 नाइट राइडर्स ब्लू के मध्य खेला गया , एजे इलेवन पहले बल्लेबाजी करते हुए कुछ खास चमत्कार नहीं कर पाई और महज् 10 रन के स्कोर पर एजे इलेवन ने अपने तीन विकेट गंवा दिए, मध्यम क्रम और अंतिम क्रम के बल्लेबाजों ने आज कुछ अच्छी कोशिश करके, किसी तरह टीम को 99 रन बना कर दिए और नाइट राइडर्स ब्लू के लिए 100 रन का लक्ष्य रखा ,नाइट राइडर क्लब की तरफ से बल्लेबाजी करने उतरे संदीप मिश्रा ने शानदार बल्लेबाजी की जिन्होंने 31 रन बनाए अकरम ने 29 रन बनाए शानदार बैटिंग का चमत्कार करते हुए ,मात्र नौवें ओवर में ही नाइट राइडर ब्लू ने इस लक्ष्य को प्राप्त कर के फाइनल मैच में जगह बनाई, इस मैच के मैन ऑफ द मैच जीत सिंह रहे जिन्होंने शानदार बैटिंग करते हुए 26 रन बनाए और अपनी टीम को तीन महत्वपूर्ण विकेट  दिलाएं


 आज का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला सिवनी बॉयज़ वर्सेस गजानंद स्पोर्टिंग क्लब के मध्य खेला गया जिसमें सिवनी बॉयज़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की, लेकिन आज सिवनी बॉयस के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए और निर्धारित 12 ओवरो पर 103 रन बनाकर, गजानंद स्पोर्टिंग क्लब को 104 रन का लक्ष्य दिया, लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम गजानंद की तरफ से चंदन और सतीश ने धुआंधार बल्लेबाजी की इन दोनों ने अपनी टीम के लिए शानदार रन एकत्र किए और नौवें ओवर में ही मैच को 7 विकेट से जीत लिया , इस मैच के मैन आफ द मैच सतीश चिंटोले रहे l जिन्होंने 16 गेंद पर 44 रन बनाए, 

आज के दोनों ही मैचों के मुख्य अतिथि रहे अल्फा बेकरी के ऑनर सलीम भाई और बासित पटेल साहब एवं ढूँडा सिवनी थाना के टी आई श्री देव करण डहेरिया जी

 इस प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला कल 9 मार्च को दोपहर में 2:00 बजे से जेपीएल ग्राउंड में नाइट राइडर ब्लू और गजानंद स्पोर्टिंग क्लब के मध्य खेला जाएगा,  जेपीएल समिति सभी टीम संचालकों का और सभी दर्शकों को सादर आमंत्रित करती है कि इस फाइनल मैच में पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करें

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom