*अजाक्स ने नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा
1. सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता श्री मनोज गोरकेला के द्वारा बनाई गई प्रमोशन में आरक्षण की प्रक्रिया को पूर्णतह लागू किया जावे ।
2. वर्ष 2016 से पदोन्नति बंद है एससी एसटी ओबीसी के जितने पद उस समय खाली थे।
3. आउट सोर्स प्रथा बंद किया जावे और यदि लागू करना आवश्यक हो तो उसमें भी रिजर्वेशन लागू किया जावे ।
इन्हीं तीनों मांगो को लेकर जिला अध्यक्ष ने जिला स्तर पर ज्ञापन दिया गया है इसी प्रकार तहसील एवं ब्लॉक अध्यक्षों को भी अपने अपने क्षेत्र में ज्ञापन देना है ।16 फरवरी 2022 के पहले तक अपने ज्ञापन की प्रक्रिया पूर्ण कर ले पूरे जिले में 16/02/2022 तारीख को रविदास जयंती पर जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करें । उन्हें भी आरक्षण संबंधित जानकारी बताते हुए नए नियम के बारे में चर्चा। *दिनांक 20 फरवरी 2022 को जिला स्तर पर एक बड़ा आंदोलन की कार्यवाही की जानी है इस हेतु अपने-अपने ब्लॉक एवं तहसील में जोर शोर से प्रचार प्रसार कर लोगों को एकत्रित होने की अपील की।**अभी समय है आज नहीं तो कभी नहीं*
इस मौके पर अजाक्स संभागीय महासचिव अजय कुमार डेहरिया, जिला अध्यक्ष श्री एसबी इनवाती, जिला सचिव एसके भावे, दादाराव मोटघाड़े इंजीनियर विनोद डेहरिया योगेश उइके, नवरेती, झाडाने जी, आदि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
✍🏻✍🏻✍🏻अजय कुमार डेहरिया संभागीय महासचिव जबलपुर