Breaking Posts

6/trending/recent

Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

Gadgets

सिवनी जिला कार्यक्रम अधिकारी अभिजीत पचौरी पर लगे महिला कर्मचारियों पर उत्पीड़न के गंभीर आरोप दोषी अधिकारियों पर प्रशासन कब कसेगा शिकंजा

 अभिजीत पचौरी का निलंबन करके निष्पक्ष जांच नहीं की गई तो महिला संगठन करेंगी उग्रआंदोलन


महिला एवं बाल विकास जिला कार्यक्रम अधिकारी अभिजीत पचौरी के कारनामे अब आम पब्लिक एवं जनमानस में दिखाई देने लगे हैं।


 (सिवनी उग्रप्रभा समाचार) अभिजीत पचौरी द्वारा महिलाओं को शोषण का शिकार बनाया जा रहा है एवं गलत तरीके से छूने की शिकायत एवं गंभीर आरोप महिला कर्मचारियों द्वारा लगाए गए हैं। कुछ महिला कर्मी सामने आकर शिकायत नहीं करना चाहती परंतु वह भी हुई है शोषण का शिकार अभिजीत पचौरी बेतूल में भी रहे हैं एवं वह भी विवादित रहे हैं।महिला संगठनों एवं ओबीसी सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा उक्त संबंध में चर्चा किया जा रहा है कि यदि अभिजीत पचौरी को निलंबित करके निष्पक्ष जांच नहीं हुई तो शीघ्र सिवनी में उग्र आंदोलन होगा।जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन  अधिकारी द्वारा की जा रही जांच शक के दायरे में है। महिला अधिकारी की अध्यक्षता में निष्पक्ष जांच न्यायिक जांच होना चाहिए। ताकि पीड़िता को न्याय मिल सके। एक पीड़िता को नौकरी देने का भी प्रलोभन दिया जा रहा है।  विकास दुबे बाल संरक्षण अधिकारी सांठगांठ कर रहे है एवं उनके द्वारा भी पचौरी को बचाने के लिए कई हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। बाल कल्याण अधिकारी के पद में रहते हुए पद का दुरुपयोग कर रहे हैं मूल दायित्व एवं काम में कोई रुचि नहीं हैसिवनी के कलेक्टर हरिदास जी अभिजीत पचौरी को बचाने की कोशिश कर रहे हैं इसलिए आज तक उनके इन कारनामों की जानकारी एवं निलंबन प्रस्ताव शासन को प्रेषित नहीं किया गया है।अभिजीत पचोरी द्वारा बाल सुधार गृह में बालकों को मारपीट का मामला भी सामने आया है।बाल विकास में पदस्थ परियोजना अधिकारी एवं छोटे अधिकारी कर्मचारी को भी कई बार अभिजीत पचौरी के शोषण के शिकार बनाने की कोशिश जाने की जानकारी आ रही है। इस प्रकार लगातार महिलाओं को प्रताड़ित करके सिवनी जिला में महिलाओं की अस्मिता पर अभिजीत पचौरी प्रश्न चिन्ह लगा रहे हैं।अभिजीत पचौरी वर्तमान में 3 विभाग के अतिरिक्त प्रभार में देख रहे हैं परंतु किसी भी विभाग में वह है रुचि से कार्य नहीं कर रहे हैं।अन्य विभाग के प्रभार में होने के साथ लगभग तीन विभाग का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे हैं परंतु किसी विभाग में काम में उनकी कोई रुचि नहीं है और टाइम पास कर रहे हैमुख्यमंत्री और प्रभारी मंत्री तत्काल करे तत्काल कार्रवाई  नहीं तो होगा उग्र आंदोलन।महिला एवं बाल विकास विभाग की योग्य नहीं है ऐसे दागदार अधिकारी।तत्काल निलंबन होना चाहिए और 20-21 वर्ष की लड़कियों को शोषण एवं यौन शोषण की मंशा व गलत तरीके से छूने की लिखित यौन उत्पीड़न हैं लड़कियों की शिकायत  सामाजिक संगठनों एवं शिकायतकर्ता द्वारा हाई कोर्ट को भी भेजी जा रही है। जिससे कि महिला एवं बाल विकास विभाग को  शोषण से बचाया जा सके।अपने पद का दुरुपयोग करने के साथ ही मूल दायित्व के निर्वहन में घोर लापरवाही एवं यौन उत्पीड़न करने वाले अभिजीत पचौरी एवं  दोषियों को बचाने में अधिकारियों पर शासन तत्काल निलंबित  उचित जांच न्यायिक जांच करा सकती है जो कि महिला एवं बाल विकास विभाग में महिलाओं के साथ बच्चों के भी मामले जुड़े रहते हैं। मूल दायित्व का निर्वहन ना करते हुए यौन उत्पीड़न करने वालों के विरुद्ध कलेक्टर सिवनी द्वारा शासन को ऐसे अधिकारियों को ना बचाते हुए तत्काल निलंबन प्रस्ताव शासन को भेजना चाहिए।साथ ही महिला एवं बाल विकास विभाग को सुरक्षित हाथों में दिया जाए।।

Post a Comment

1 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
  1. casino.betting.betting.betting.betting.betting.Betting.betting
    With 남양주 출장안마 millions of punters placing bets each month, 김천 출장마사지 online gambling is not as 군포 출장샵 profitable 삼척 출장마사지 as it sounds. You can also gamble online at 대구광역 출장샵 online sportsbooks and casino

    ReplyDelete

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom