हिन्दी का अनुशासन उसके उच्चारण और वर्तनी में है-विभागाध्यक्ष डॉ.लक्ष्मीचंद
शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मनाया गया विश्व हिन्दी दिवस
छिन्दवाड़ा/ 10 जनवरी 2022/शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय छिंदवाड़ा के हिन्दी एवं प्रयोजनमूलक हिन्दी विभाग द्वारा आभासी माध्यम से विश्व हिन्दी दिवस मनाया गया । कार्यक्रम में हिन्दी विभाग के सदस्य डॉ.रचना लारिया, अंकुश साहू व सभी छात्र-छात्रायें और महाविद्यालय परिवार के सदस्य उपस्थित थे।
कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष डॉ.लक्ष्मीचंद ने कहा कि हिन्दी का अनुशासन उसके उच्चारण और वर्तनी में है । हमें भाषा के अनुशासन के प्रति हमेशा सावधान रहना चाहिए। विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ.सुशील ब्यौहार ने विश्व हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हिन्दी को वैश्विक स्तर पर ले जाने का कार्य बहुराष्ट्रीय कंपनियों ने भी किया है, परन्तु निराशा इस बात की है कि हिन्दी आज भी राष्ट्रभाषा नहीं बन पाई है। डॉ. टीकमणि पटवारी ने कहा कि हिन्दी की वैश्विक स्तर पर प्रतिष्ठा बाजार और विज्ञापन से भी संभव हुई है । डॉ.सीमा सूर्यवंशी ने 10 जनवरी 1975 के प्रथम अधिवेशन की याद दिलाते हुए हिन्दी के वैश्विक स्वरूप की कल्पना की। डॉ.लक्ष्मीकान्त चंदेला ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि विश्व पटल पर हिन्दी गौरवपूर्ण स्थान हासिल कर चुकी है, क्योंकि हिन्दी के माध्यम से ही दुनिया में बाजार की दृष्टि से उभरता हुआ आज का भारत है