उग्रप्रभा संवाददाता - बबलेश डेहरिया लखनादौन
नवनीत मेहरा डहेरिया समाज समिति लखनादौन
जिला सिवनी की बैठक सम्पन्न
समिति के युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष मनोहर डहेरिया ने बताया कि विगत दिनांक 9 जनवरी 2022 दिन रविवार को लखनादौन में ब्लाक अध्यक्ष श्री विसन लाल डहेरिया के निवास स्थान पर बैठक आयोजित की गई जिसमें सर्व प्रथम संविधान निर्माण भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर जी के छायाचित्र में पुष्प अर्पित कर बैठक की सुरुआत हुई जिसमें जिला अध्यक्ष श्री लक्ष्मी नारायण डहेरिया द्वारा समाज को जो जमीन दान दी गई है उसमें भवन निर्माण किये जाने के सम्बन्ध में चर्चा हुई जिसमें श्री नीके लाल डहेरिया (शिक्षक) जिला उपाध्यक्ष को भवन निर्माण समिति का प्रभारी बनाया गया। और सभी ब्लाकों में ग्राम समिति बनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में उपस्थित पदाधिकारी ने समाज उत्थान के विषय में अपने अपने विचार रखें
बैठक में उपस्थित पदाधिकारी
श्री लक्ष्मीनारायण डहेरिया जिला अध्यक्ष
श्री चेतराम डहेरिया जिला सचिव
श्री नीके लाल डहेरिया जिला उपाध्यक्ष
श्री घनश्याम डहेरिया जिला संगठन मंत्री
श्री बी एल डहेरिया ऐडवोकेट
श्री वीरेंद्र नागरे जामुनटोला
श्री बालाराम डहेरिया लखनादौन
श्री संतोष उपरेलिया लखनादौन
श्री आर बी डहेरिया जागृति सेल जिला प्रभारी
श्री विसन लाल डहेरिया ब्लाक अध्यक्ष लखनादौन
श्री रमेश डहेरिया ब्लाक अध्यक्ष घंसौर
श्री जनक डहेरिया ब्लाअ अध्यक्ष छपारा
श्री मनोहर डहेरिया जी जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा
श्री साजन डहेरिया जी सचिव युवा मोर्चा
श्री हीरा लाल डहेरिया जी जिला उपाध्यक्ष
श्री कृष्णकुमार डहेरिया जी ब्लाक अध्यक्ष युवा मोर्चा लखनादौन
श्री उमाकांत डहेरिया जी युवा साथी घंसौर