उग्रप्रभा समाचार लखनादौन
बेमौसम बरिश ने किसानो की कही मचाई अफरा-तफरी कही खिले किसानों के चेहरा
प्राकृतिक की मार से किसानो की फसल हुई चोपट
उग्र प्रभा न्यूज :-सिवनी जिले के लखनादौन विकास खण्ड के आदेगांव, रामनगरी, सिंगोडी ,कुडारी ,मंढी,पिण्डरई क्षेत्र के आस पास के क्षेत्र में तेज बारिश के साथ साथ ओले भी जमकर बरसे जिससे किसानों की फसलों में भारी नुकसान हो गया है कल से लगातार बारिश हो रही है बेमौसम बारिश के साथ सफेद ओलो नें किसानों की खडी फसल को बर्बाद कर दी एंव किसानों के जीवन में अफरा-तफरी मचाकर रख दी, कही नुकसानी तो कही किसानों के चेहरे में खुशी,फसल को आसमानी पानी मिलने से काफी फायदा भी होगा जिन किसानों के पास सिंचाई के लिए पानी पर्याप्त नही है उन किसानों के लिए बेमौसम बरिश ने राहत भर दी जैसी बची कुची दलहनी फसलें जैसे चना मसूर आदि मैं तेज बारिश से नुकसान की अधिक संभावना है।
प्रभावित क्षेत्रों में प्रशासन को सर्वै कराकर ओलावृष्टि सें प्रभावित किसानों को राहत देने की व्यवस्था सुनिश्चित करना चाहिए