रिपोर्ट-: राम बेले उग्रप्रभा समाचार बैतुल
मेहरा समाज के बाहुल्य ग्राम घाट पिपरिया में मनाया डॉ बाबासाहेब आंबेडकर महापरिनिर्वाण दिवस मुलताई
मध्य प्रदेश मेहरा समाज समिति द्वारा बैतूल जिले के ग्राम घाट पिपरिया में डॉ बाबासाहेब आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर मुख्य अतिथि समिति के जिला अध्यक्ष छन्नू बेले मुख्य रूप से उपस्थित थे कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम मेहरा समाज समिति के अध्यक्ष हरेंद्र उपराले ने की विशेष अतिथि समिति के सलाहकार जीसी पूर्वे समिति संरक्षक आई पर्दे समिति के जिला उपाध्यक्ष रामलाल उपराले, सुभाष करछले ,युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र झारखंडे ब्लॉक अध्यक्ष ग्रामीण विनोद परदेसी पूर्व ब्लाक अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ प्रकाश डहेरिया जिला उपाध्यक्ष हेमराज नागले प्रकाश मोरले शंभू दयाल बिहारे जिला महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष ज्योति नागले पूर्व जिला अध्यक्ष संगीता डेहरिया ब्लॉक अध्यक्ष घोड़ाडोंगरी कविता पाटले उपस्थित थे सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा डॉ बाबासाहेब आंबेडकर के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया ततपश्चात ग्राम घाट पिपरिया के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने समिति के जिला अध्यक्ष छन्नू बेले के प्रथम आगमन पर भव्य स्वागत किया गया ग्रामीणों द्वारा उपस्थित अतिथियों का जिला महिला अध्यक्ष ज्योति नागले सहित उपस्थित महिलाओं का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया समिति के संरक्षक आई पी पारधे ने अपने विचार रखते हुए कहा गया कि हमारे समाज मैं संगठन की कमी होने के कारण समाज संगठित नहीं है हमें संगठन को मजबूती प्रदान करना है कार्यक्रम को जी सी पूर्वे युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र झारखंड ने अपने विचार रखते हुए कहा गया कि आज समाज का युवा वर्ग संगठित हो रहा है और उनमें संगठन की भावना जाग रही है हमारे समाज के लोग भी कई उच्च पदों पर आसीन है हमें बुजुर्गों का सम्मान करते हुए समाज को आगे बढ़ाने में युवाओं की भूमिका पर जोर देने की आवश्यकता है समिति के जिला अध्यक्ष छन्नूबेले ने अपने विचार रखते हुए कहा गया कि बैतूल जिले में मेहरा समाज घाट पिपरिया में बहुतायत में है यहां के लोग आपस में संगठन के रूप में कार्य कर रहे हैं महिलाओं की उपस्थिति देखकर कहा गया कि हमारे समाज की महिलाएं पहली बार ऐसे महापुरुषों के कार्यक्रम में उपस्थित हुई है समाज में एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए हमें स्वतंत्र रूप से कार्य करने की आवश्यकता है बैतूल जिले में हमारा समाज लाखों की तादाद में होने के बाद भी हमारे समाज के व्यक्ति को राजनीतिक पदों पर महत्व नहीं दिया जा रहा है जिसका आने वाले समय में समिति द्वारा पुरजोर विरोध किया जाएगा और हमारे समाज के लोगों को राजनीतिक संगठनों में स्थान दिलाने के लिए प्रयास किया जाएगा हमारे समाज के लोग राजनीतिक संगठनों में ना होने के कारण समाज के लोगों के कार्य करने में कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इसको देखते हुए हमें संगठन को मजबूती प्रदान कर बैतूल जिले में समाज का मंगल भवन के निर्माण हेतु शासन से भूमि आवंटन कि जाकर मंगल भवन का शीघ्र निर्माण किए जाने के लिए समाज को संगठित होने की आवश्यकता है डॉ बाबासाहेब आंबेडकर ने हमें शिक्षित बनो संगठित रहो संघर्ष करो जैसा मंत्र देकर समाज में सर्वहारा वर्ग को संविधान में स्थान दिया गया है जिसका हमें अनुसरण कर समाज हित में कार्य करना अति आवश्यक है घाट पिपरिया में डॉ बाबासाहेब आंबेडकर स्थल पर शीघ्र ही बचे हुए कार्य को पूर्ण कर आगामी समय में एक भव्य सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। युवा प्रकोष्ठ पूर्व ब्लाक अध्यक्ष प्रकाश डेहरिया ने सभी को संगठीत होने की प्रेरणा दी। समिति की जिला प्रकोष्ठ महिला अध्यक्ष ज्योति नागले ने अपने विचार रखते हुए कहा गया कि हमारे समाज में महिलाओं में जागृति की कमी होने के कारण हमारे समाज की महिलाओं को कार्यक्रमों में आगे आने का मौका नहीं मिलता है हमें समाज में महिलाओं को संगठित होकर समाज उत्थान में अपना सहयोग प्रदान करने की आवश्यकता है जिससे कि समाज की महिलाओं पर हो रहे अन्याय अत्याचार को रोका जा सके कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नरेश बिहारे जयवंत ऊपराले सूर्यकांत बिहारे राजेश उपराले नानकराम झारखंडे रामदास झारखडे भूता उपराले व द्वारका प्रसाद गोहे शंभू दयाल बिहारे जितेंद्र झारखंड रामलाल उपराले लखन लाल बिहारे महिलाओं में बबिता उपराले, वर्षा बिहारे कविता उपराले किरण चौरासे, बबली बचले लक्ष्मी बिहारे रेखा उपराले, कविता कुमारी सुनीता वाले शांति बिहारी शर्मिला पंडोले पुष्पा साबरे बबली ऊपर आले लता ऊपर आले चंद्रकला उपराले रजनी पारदे गीता जगदेव कौशल्य चौरा से पुष्पा ऊपर आले इमरान पुराने उषा उपराले सावित्री गाटे मीरा एवं गुड़िया उपराले सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता एवं समाज की महिलाएं उपस्थित थी कार्यक्रम का संचालन पप्पू उपराले एवं आभार प्रदर्शन ग्राम समिती के अध्यक्ष हरेंद्र ऊपरले ने किया।तथा बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित की।