मुर्तिकार की अनोखी कला से मन मोहित हो रहे मातारानी के भक्त।
उग्रप्रभा
हर्रई/ छिंदवाड़ा - मुर्तिकार पवन प्रजापति ग्राम सिंगोडी वि ख हर्रई जिला छिंदवाड़ा के निवासी हैं। इनके द्रारा निर्मित की गई दुर्गा मुर्ति आकर्षित का केंद्र बनी हुई है मातारानी के सभी भक्तों के मन को मोहित कर रही है एंव कला का केंद्र बनी हुई। ऐसे मुर्तिकार जिनकी कला मे सिर्फ़ आत्मा श्वास डालने को रह गया है साक्षात कन्या माता के रुप मे प्रतिमा दिखाई दे रहे।
इनके द्रारा बनाई गई मुर्ति नरसिंहपुर जिले के ग्राम बरहटा एंव सिवनी जिले के नगर परिषद छपारा मे प्रतिमा विराजमान है।
जय माता दी भाई साहब मां अंबिके जी का आशीर्वाद सदैव आप पर बनी रहे जय माता दी हमें इस कार्यशैली पर गर्व है मैया रानी आपके हर इच्छा पूर्ण करें बोलिए सांचे दरबार की जय
ReplyDelete