उग्रप्रभा अखबार एंव उग्रप्रभा न्युज चैनल के संवाददाताओ का एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न।
पत्रकारिता जनसंचार विभाग के प्रोफेसर श्री भूपेंद्र सुलारे जी से हुये प्रशिक्षित।
आज दिनांक 17/10/2021 दिन रविवार को उग्रप्रभा हिंदी अखबार एंव उग्रप्रभा न्युज चैनल के संवाददाताओ का प्रशिक्षण अखबार के स्वामी /प्रधान संपादक नीलेश डेहरिया के निज निवास मे रखी गई। जिसमे अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय पत्रकारिता जनसंचार विभाग भोपाल के प्रोफेसर श्री भूपेंद्र सुलारे जी गूगल मीट से जुडकर संवाददाताओ को प्रशिक्षित मार्गदर्शन दिये। एक निष्पक्ष पत्रकार एवं पत्रकारिता की परिभाषा उदेश्य गुण दोष के बारे मे विस्तार पुर्वक जानकारी दी। एंव देश का चौथा स्तम्भ प्रेस मिडिया के नाम पर आप कंलक न हो ऐसी अवधारणा को भी समझाया गया। जन समास्याओ को शासन प्रशासन तक पहुंचाना एंव शासन प्रशासन की समस्त योजनाओं को निशुल्क आमजन तक पहुंचाना हमारा मूल कर्तव्य है। सच्चाई को दिखाना आपका धर्म है। एंव अखबार के प्रधान संपादक नीलेश डेहरिया ने अपने प्रतिनिधियों को उग्रप्रभा अखबार के शब्दार्थ परिभाषा से अवगत कराया। जैसा अखबार का नाम है वैसी आपकी निष्पक्ष कलम होना चाहिए। उग्रप्रभा की तेज किरण से हम किसी न किसी रूप मे आमजन को प्रकाश दे उन्हे अंधकार से मुक्ति दिलवाये यही हमारा मुख्य उदेश्य है। प्रशिक्षण मे उपस्थित आदिल खान संवाददाता सोनपुर जागीर(अमरवाड़ा ) /तामिया वि ख, विजय सुर्यावंशी संवाददाता न्युज चैनल अमरवाड़ा /हर्रई ग्रामीण, मोनु ठाकुर संवाददाता पौनार (अमरवाड़ा ) विजय डेहरिया संवाददाता (जुंगावानी ग्रामीण ) एंव आफिस मैनेजमेंट श्रीमती मोहिता जगदेव गूगल मीट से जुडे।