दुनिया के शीर्ष वैज्ञानिकों की सूची में डॉक्टर नीलेश मेहरा का नाम...
*होशंगाबाद *
" हर्ष का विषय है कि मध्य प्रदेश के जिला- होशंगाबाद की ग्राम पाला देवरी के निवासी डॉक्टर नीलेश मेहरा का नाम दुनिया के शीर्ष 2% वैज्ञानिकों की सूची में सम्मिलित हुआ
।डॉक्टर नीलेश मेहरा अभी राष्ट्रीय औषधि शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान हैदराबाद में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर पदस्थ हैं ,डॉ नीलेश ने अपनी प्राथमिक शिक्षा ग्राम- पाला देरी के शासकीय स्कूल में की, इसके बाद डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी डॉक्टर हरिसिंह गौर यूनिवर्सिटी सागर से कि उन्होंने अमेरिका में अपनी सेवाएं दी हैं, और रिसर्च कार्य किया है ,ये अपने देश के लिए कुछ करना चाहते थे अतः अमेरिका से अपने वतन वापस आए, कई शोधकर्ता अपना रिसर्च कार्य उनके मार्गदर्शन में कर रहे हैं ,इस उपलब्धि पर परिवार के सदस्य श्री जीएस मेहरा ,बालकिशन मेहरा, लक्ष्मी नारायण मेहर, रामेश्वर मेहर, अभिलाषा गायत्री, आशा ,भारती, रजनी ,अर्पित, इति ,दीपक गौरव ,कार्तिक, नायरा आदि परिवार के सदस्यों ने ढेर सारी बधाईयाँ प्रेषित की है।