*पुर्व विधायक अजय चौरे मध्यप्रदेश गौ सेवक संघ के संयोजक बने*
**गौ सेवक संघ मध्यप्रदेश का संयोजक नियुक्त होने पर जताया आभार* 🌹🌹🌹🌹
मध्यप्रदेश गौ सेवक संघ द्रारा सौसर के पुर्व विधायक अजय चौरे को गौ सेवक संघ द्वारा प्रदेश संयोजक नियुक्त किया गया ।उनके भोपाल निवास पर गौ सेवक संघ के पदाधिकारी पंहुचकर उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपा एंव पुर्व विधायक श्री चौरे द्रारा जिम्मेदारी लेने के पश्चात सभी गौ सेवको का आभार जताया एंव अपने कर्तव्य दायित्वों को बताया गया। मैं सभी वरिष्ठ पदाधिकारी एवं प्रत्येक ज़िले के ग्राम ग्राम में गौ सेवा एवं किसानों के मददगार साथी जोकी लगभग 18000 है ।उनका आभार व्यक्त करता हूँ ।
गो सेवकों के माध्यम से मध्यप्रदेश में
1) दुग्ध उत्पादन बढ़ाया जा सकता है ।
2) गौ संरक्षण का कार्य सुचारू रूप से किया जा सकता है ।
3)जैविक खेती को बढ़ावा मिल सकता है ।4) किसानों के मददगार साबित हो सकते है ।5) इन्हें शासन के माध्यम से मज़बूत बनाकर किसान हितैषी बनाया जा सकता है ।
मेरी नियुक्ति पश्चात हम सभी पदाधिकारी एवं गौसेवको के साथ मिलकर प्रदेश में आगे की कार्य निती तय करेंगे ।
*अजय चौरे* पूर्व विधायक,प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य ,संयोजक गौ सेवक संघ मध्यप्रदेश 🙏