Breaking Posts

6/trending/recent

Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

Gadgets

जी पी मेहरा को मिला अतिरिक्त प्रभार प्रमुख अभियंता मध्यप्रदेश रोड डेव्हलपमेंट कार्पोरेशन भोपाल

 जी पी मेहरा को मिला म. प्र. आर डी सी मे प्रमुख अभियंता का प्रभार।



भोपाल - मध्यप्रदेश रोड डेव्हलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड मे पदस्थ श्री जी पी मेहरा मुख्य अभियंता को प्रमुख अभियंता (म. प्र. ) का अतिरिक्त प्रभार मुख्य महाप्रबंधक श्री प्रदीप जैन के द्रारा सौपा गया।

श्री मेहरा के कार्यकुशलता के चलते प्रदेश स्तर पर संविधानिक पद की मिली जिम्मेदारी ।


व्यक्तित्व संक्षिप्त परिचय 




 श्री मेहरा का जन्म ग्राम सैनी तहसील सोहागपुर जिला होशंगाबाद में हुआ !! पूत के पांव पालने में ही दिखने लगे थे जब हम उम्र बच्चों के साथ साथ खेलते खेलते हर प्रतियोगिता में अव्वल रहते थे !! बीस घर के छोटे से गॉव में जन्में बालक ने पूरे केन्द्र में अव्वल आकर अपनी सफलता की पहली दुदम्भी बजा दी थी !! आपने सभी गुरूजनो और मॉ के लाडले ने आठवी कक्षा में राष्ट्रीय प्रतिभावान खोज परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त कर राष्ट्रीय छात्रवृति हासिल की !! 1977 की यह शुरूआती परीक्षा थी जिसमें उन्होने अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल की !! इसमें उन्हे सरकार की तरफ से जिले के सबसे बढिया स्कूल शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला होशंगाबाद में होस्टल सुविधा के साथ साथ दाखिला भी दिया गया !!  1979 में जी.पी.मेहरा ने इस स्कूल से प्रथम श्रेणी में हायर सेकण्ड्री की परीक्षा उत्तीर्ण कर प्रदेश के सबसे अच्छे इंजीनियरिंग कालेज ,मौलाना अब्दुल कलाम आजाद कालेज आफ टेक्नालाजी में प्रवेश लिया !! नेशनल इंस्टीट्यूट आफ टेक्नालाजी में नामित यह कालेज देश के बडे इंजीनियरिंग कालेजो में शुमार हैं !

एम. ए. सी. टी. से बी.ई.सिविल करने के बाद  श्री मेहरा ने पी.डब्लू.डी.की नौकरी ज्वाईन की !! पहली पोस्टिंग डिंडौरी में हुई उसके बाद जबलपुर और छिन्दवाडा में कार्यपालन अभियंता रहे !! छिन्दवाडा में नौकरी का अधिकतम समय व्यतीत किया !! अब भोपाल में हैं !! सरकारे कोई भी रही पर श्री जी.पी.मेहरा ने पूरी ईमानदारी और मेहनत से अपने कार्यो को जबाबदारी से निभाया हैं !! आज  मुख्य अभियंता के साथ साथ प्रमुख अभियंता का प्रभार का दायित्व भी निभा रहे हैं !!


श्री मेहरा की रुचि खेती बाढी अपनी जमीन से बहुत लगाव हैं !! अपने खेत में वह जैविक खेती कर रहे हैं !! उनके अनुठे प्रयास से अन्य समाज जन और किसान प्रेरणा लेकर जैविक खेती की तरफ उन्मुख हो रहे !! उन्होने आम ,अमरूद फलो की खेती को प्राथमिकता दी हैं !! गौपालन और मधुमक्खी पालन भी किसानो को प्रेरणा देती हैं।


सामाजिक रुचि और रूझान





श्री मेहरा का अपनी समाज से भी बहुत लगाव हैं !! वह युवा अवस्था से ही मेहर गढवाल कल्याण परिषद से जुडे हैं !! लगभग तीस साल से वह सतत् समाजसेवा के कार्यो में संलग्न रहे हैं !! मेहर गढवाल समाज कल्याण परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष पद को उन्होने सुशोभित किया हैं !! पिछले चार बर्षो से वह मेहरा समाज महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर कार्यरत हैं !! उन्होने भोपाल में मेहरा संसद का सफलता पूर्वक आयोजन किया !!


खबर के कुछ तत्वो की जानकारी श्री अशोक मेहरा इंदौर

एंव फोटोग्राफी श्री उमाशंकर गोहिया नागपुर से संकलित

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom