राजा शंकर शाह एवं पुत्र रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस के कार्यक्रम में हर्रई विकासखंड के ग्राम बटका खापा एवं ग्राम गागई पहुंचे अमरवाड़ा विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह
कल राजा शंकर शाह एवं पुत्र रघुनाथ शाह बलिदान दिवस के कार्यक्रम में हर्रई विकास खंड के दूर अंचल ग्राम बटकाखापा एवं गागई मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे अमरवाड़ा विधायक श्री शाह
ने बटकाखापा एबं गागई में आदिवासी जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि आदिवासी समाज में ऐसे लोग भी हुए हैं जिन्होंने आदिवासी समाज का गौरव हमेशा बढ़ाया है श्री शाह ने कहा हमारी समाज में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है , जब भी समाज की कोई बात आती है मेरे तक पहुंचती है तो मेरा प्रयास यही रहता है कि मैं मेरी समाज की मदद कर सकूं समाज के लोगों को आगे बढ़ा सकूं मेरे द्वारा समाज के लोगों को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाता है और आगे भी किया जाएगा
आज इस बलिदान दिवस के कार्यक्रम में श्री शाह ने कहा कि आदिवासी समाज हमारे देश का मजबूत स्तंभ है श्री शाह ने समाज को संबोधित करते हुए कहा कि समाज के लिए जो भी अच्छे से अच्छा विचार हो मुझे बताएं जो भी मेरा सहयोग चाहिए मुझसे कहे मैं उसे पूरा करने का प्रयास करूंगा श्री शाह ने समाज को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी समाज के लोग सीधे साधे और भोले भाले होते हैं परंतु उनमें प्रतिभा की कोई कमी नहीं होती आज हमारी समाज के बड़े बड़े अधिकारी हैं मैं भी इसी समाज से आता हूं मुझे समाज के बीच में जाकर गर्व महसूस होता है आने वाले समय में अमरवाड़ा विधानसभा में मेरी समाज को मेरी जो भी जरूरत हो मुझसे जरूर कहें मैं उसे पूरा करने का प्रयास करूंगा और अपनी समाज को आगे बढ़ाने का प्रयास करूंगा आज के बलिदान दिवस के कार्यक्रम में अमरवाड़ा विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह के साथ बटकाखापा के सरपंच प्रकाश सरयाम जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मानवती शाह बटकाखापा के पर्यवेक्षक विक्रम आहेके वरिष्ठ कांग्रेसी दिनेश नामदेव जी डॉ लक्ष्मण साहू राधे कहार एवं कमल भान शाह , विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष अनुभव सिंह परिहार जिला महासचिव युवा कांग्रेस अतुल यादव चंदू कुडापे रंजीत नामदेव गोंडवा ना महासभा के सभी पदाधिकारी गण हर्रई ब्लॉक युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अंशु सोनी उपस्थित हुए



