व्हाट्सएप के माध्यम से मिली सूचना के बाद अमरवाड़ा विधायक ने बीमार पुत्र की मां को तत्काल दी सहयोग राशि
मोबाइल व व्हाट्सएप के माध्यम से मिली सूचना के तत्काल बाद अमरवाड़ा विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह ने बीमार पुत्र की मां श्री मति माला अग्रवाल पुत्र राज अग्रवाल के इलाज के लिए परिवार से संपर्क किया एवं तत्काल उन्हें राज महल बुलाकर आर्थिक सहायता दी। एवं मुख्यमंत्री स्वेच्छा अनुदान से राशि दिलाने के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी को पत्र भी लिखा एवं विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह ने कहा कि आप अपने बेटे का अच्छे से अच्छा इलाज कराइए और जो भी संभव मदद होगी में उसे करूंगा
बीमार पुत्र की मां ने अमरवाड़ा विधायक कमलेश प्रताप शाह का बहुत-बहुत आभार माना है

