Breaking Posts

6/trending/recent

Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

Gadgets

महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 ध्यानयोगी महाऋषि उत्तम स्वामी जी ने किया कोरोना वीरों का सम्मान समाजसेवी मजिस्ट्रेट श्री प्रकाश उइके के नेतृत्व में हुआ कार्यक्रम सम्पन्न

 *महामंडलेश्वर,श्री श्री 1008,ध्यानयोगी महर्षि उत्तमः स्वामीजी ने किया कोरोना,कर्मवीरों का सम्मान*.  


छिंदवाड़ा ==  सर्वे भवन्तु सुखिन सर्वे संतु निरामया, सभी का कल्याण हो सभी सुखी रहे इस भावना से कार्य करने का अवसायकता है इस संसार में सभी हमारे बंधु है सभी से स्नेह करे अपनी ओजस्वी वाणी से अध्यात्म गुरु महामन्लेश्वर ध्यान योगी श्री श्री उत्तम स्वामी जी महाराज के छिंदवाड़ा में सेवा संकल्प संस्था द्वारा गुरु भक्त मंडल एवम् स्वामी उत्तम स्वामी एकादमी के सहयोग से शनिवार को सतपुड़ा विधि महाविद्यालय  में महा मंडलेश्वर महर्षि श्री श्री उत्तम स्वामी जी  पादपूजन , आशीर्वाद एवम कोरोना  कर्मवीर सम्मान का आयोजन किया गया था। जिसमे  मजिस्ट्रेट श्री प्रकाश सिंह उइके जी के आध्यात्मिक गुरु    महामंडलेश्वर श्री उत्तम स्वामीजी द्वारा 

छिंदवाड़ा में कोरोना काल मे निःस्वार्थ सेवा कर रहे संगठनों संस्थाओं समूहों का 

सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मान किया गया।. 


आज के कार्यक्रम में,समर्पण सेवा समिति भोपाल के संरक्षक  तपन  भौमिक जी, न्यायधीश प्रकाश सिंग उईके, जिला भाजपा अध्यक्ष  विवेक बंटी साहू ,पूर्वमंत्री चौधरी चन्द्रभान सिंह,ठाकुर दौलतसिंह,जी,कन्हईराम रघुवंशी जी,  पूर्व विधायक  तारा चंद बाबरिया, नत्थन शाह कवरेती विजय पांडे सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि गण समाज सेवी संगठन के प्रतिनिधि समाज के गणमान्य गण प्रबुद्ध जन इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं प्रिंट मीडिया के पत्रकार बंधु उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सभी ने स्वामी जी का स्वागत किया पूजन की स्वामी जी का शाल श्रीफल से सम्मान किया गया ।. 


आज 43 पत्रकार बन्धुओ , 46संघटनों व संस्थाओं के 500 से ज्यादा कोरोना कर्मवीरों  का सम्मान पत्र प्रदान कर उनके कार्यो को सम्मान दिया गया।इस अवसर पर श्री श्री उत्तम स्वामी जी का विस्तृत परिचय  तपन भौमिक जी ने दिया स्वामी जी श्रीमती शांति देवी जी ने पौधा भेट कर स्वागत किया सेवा ही संकल्प संस्था की विस्तृत सेवा प्रकल्प जानकारी न्यायाधीश प्रकाश सिंह उईके जी ने  दिया। एवम सभी का स्वागत किया इस अवसर पर स्वामी जी द्वारा आधार फाउंडेशन के दिव्यांग बच्चों को राखी बांधकर उनके संवर्धन एवं सुरक्षा का संकल्प लिया गया ।इस अवसर पर प्रमुख रूप से डाक्टर प्रकाश टाटा जी आयुर्वेद चार्य , राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त प्राचार्य एम एल सिंह, सेवा निवृत चिकित्सक डाक्टर बजाज जी एवम डाक्टर अमर सिंह जी का स्वामी जी द्वारा शाल श्रीफल से सम्मान किया गया कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त समाजसेवी विनोद तिवारी ने किया एवम् आभार शमी बक्षी जी द्वारा किया गया  इस अवसर पर कोरोंना काल में निस्वार्थ सेवा के लिए उग्रप्रभा अखबार एंव चैनल परिवार की सेवा भावी संथाओं का स्वामी जी एवम अतिथियों के हस्ते सम्मानित किया गया।. 


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom