Breaking Posts

6/trending/recent

Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

Gadgets

भाजपा ग्रामीण मंडल अमरवाड़ा कार्यसमिति की बैठक संपन्न

 *भाजपा ग्रामीण मंडल  अमरवाडा कार्यसमिति बैठक संपन्न हुई*




*भारतीय जनता पार्टी ऐसी पार्टी है जिसमें राष्ट्र सर्वोपरि*- *उत्तम ठाकुर*


अमरवाजा - शानिवार को भाजपा ग्रामीण मंडल अमरवाडा मंडल की कार्यसमिति बैठक आयोजित हुई जिसमें भारतीय जनता पार्टी अमरवाडा विधानसभा प्रभारी उत्तम ठाकुर जी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश की एकमात्र पार्टी जिसमें राष्ट्र सर्वोपरि और एकात्म मानववाद की विचारधारा पर चलती है भाजपा का कार्यकर्ता के ही कारण आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में भारतीय जनता पार्टी का नाम लिया जाता है ।भाजपा एक अनुशासित पार्टी है जिसका सदस्य बनना ही अपने आप में गौरव है। विश्व मे सिर्फ भारत ही एकमात्र ऐसा देश जो भारतवासियो को मुफ्त मे  टीकाकारण किया जा रहा है बैठक के प्रभारी पूर्व जिला उपाध्यक्ष श्री सम्भूदयाल साहू जी ने भी वैठक को सम्बोधित किया 

आज के अमरवाडा ग्रामीण  मंडल कार्यसमिति के बैठक मे भाजपा किसान मोचा के जिला  अध्यक्ष संजय सक्सेना जी ने सभी कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया , वैठक मे पूर्व मंडल अध्यक्ष भूपसिंह पटेल,भगवत पटेल, मंडल अध्यक्ष विनोद चंद्रवंशी,कोमल बंजारा, धनश्याम ठाकुर,महामंत्री धनपाल शाह उइके,महामंत्री मदन वर्मा, उपाध्यक्ष हरिदास पटेल, चेनसुख पटेल, तेजलाल राठौर, रामदास वेलवंशी, हरिओम डेहरिया, तीरथ सूर्यवंशी ,आशोक डेहरिया,निरोत्तम चंद्रवंशी, वंसत चंद्रवंशी,संतोष पिपले,बलराम वर्मा,चंद्रभान वर्मा, आदेश राय,कैलाश वर्मा, हरिप्रसाद डेहरिया, सुनील वर्मा, अकास सूर्यवंशी,विकास श्रीवास्तव, सरमन भलावी, राकेश वर्मा, मुकेश डेहरिया, शिवप्रसाद वर्मा, राकेश सूर्यवंशी, रघुराज वर्मा, रामस्वरूप वर्मा,नकल वैस,संतोष वैस,इंद्रकुमार सूर्यवंशी, परमानंद आवस्थी,हरवंत राजपूत, कुमेश साईलवार,सत्यनारायण सूर्यवंशी, मनोहर यादव,दिलीप सूर्यवंशी, रामस्वरूप नागवंशी, सोमजी वर्मा आदि उपास्थित रहे



कोरोना से दिवंगत कार्यकर्ताओं को श्रद्धांजलि अर्पित कि गई

बैठक में मंडल  सहित समस्त मंडल पदाधिकारी कार्यसमिति सदस्य एवं

 कार्यकर्ता बंधु मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom