Breaking Posts

6/trending/recent

Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

Gadgets

प्रो. कलमधार की "हिंदी और मराठी व्यंग्य" पुस्तक का हुआ विमोचन

"व्यंग्य अमर्यादित आचरण को मर्यादा की हदें सिखाता है ": प्रो. सिंह 



व्यंग्यकार पीड़ित मानवता की प्रतिनिधि आवाज होता है।": प्रो. मनोज पांडेय 

"व्यंग्य अस्वीकार्य स्थिति का अहिंसक विरोध है:" अवधेश तिवारी  


छिंदवाड़ा उग्र प्रभा समाचार (मोहिता जगदेव ) : शासकीय राजमाता सिंधिया कन्या महाविद्यालय में हिन्दी के वरिष्ठ प्राध्यापक और साहित्यकार प्रो.विजय कलमधार की "हिंदी और मराठी व्यंग्य: शिल्प और संवेदना" पुस्तक का विमोचन समारोह हिंदी प्रचारिणी समिति छिंदवाड़ा में आयोजित हुआ। समारोह के प्रमुख अतिथि साहित्य अकादमी का पं. माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त नागपुर विश्वविद्यालय के हिंदी के विभागाध्यक्ष प्रो. मनोज पांडेय ने अपने उद्बोधन में कहा कि लेखक विजय कलमधार ने व्यंग्य आधारित अपनी कृति में शिल्प के विभिन्न आयामों पर उल्लेखनीय कार्य किया है। व्यंग्य विकृति के विरुद्ध खामी दूर करने का शाब्दिक विरोध है। यह विद्रूपताओं का पर्दाफाश करने का साहित्यिक बिगुल है जो आक्रोश को उभारकर संघर्ष की चेतना उद्दीप्त करता है। व्यंग्य की तीक्ष्ण प्रहारात्मकता बासी पड़ी स्थितियों में बदलाव की अलख जगाता है। वक्त के साथ बढ़ती स्वार्थपूर्ति को व्यंग्य की आक्रामकता से ही नियंत्रित किया जा सकता है। व्यंग्य जनित तिलमिलाहट में अंतःसुधार की अभिप्रेरणा सन्निहित होती है। व्यंग्य पीड़ित मानवता की अन्याय, भ्रष्टाचार और शोषण के खिलाफ प्रतिनिधि आवाज होता है। व्यंग्य दिशाहीन दंभ को मर्यादित आचरण करने को विवश करता है। व्यंग्य भाषा की प्रौढता है, प्राण स्वर है और उत्कर्ष है। व्यंग्य अस्वीकार्य स्थिति का अहिंसक विरोध है। व्यंग्यकार साहित्यिक संस्कृति की सच्चाई की हदबंदी की सीमाएं तोड़ता है और संप्रेषण का सबसे सशक्त माध्यम है। कार्यक्रम अध्यक्ष पी. जी. कॉलेज छिंदवाड़ा के प्राचार्य प्रो. पी.आर. चंदेलकर ने प्रो.कलमधार की रचना धर्मिता की प्रशंसा करते हुए कहा की कबीर से बढ़कर व्यंग्य से सीधी चोट करने वाला साहित्यकार आज तक नहीं हुआ है। पूर्व आकाशवाणी उद्घोषक अवधेश तिवारी ने कृति की समीक्षात्मक अनुशीलन की प्रशंसा करते हुए कहा कि साहित्य संवेदना से आगे की प्रतीति होती है। जब सर्वत्र नग्नता पसरी हो तो व्यंग्यकार का दायित्व और बढ़ जाता है। पाठक के हृदय को संतोष से भरना ही लेखक के लेखन की असली कसौटी होती है। प्रो. अमर सिंह ने विजय कलमधार को छिंदवाड़ा की सौंधी मांटी के सृजन का उभरता हुआ युवा सितारा करार देते हुए समालोचनात्मक अंदाज में कहा कि कृति बताती है कि व्यंग्य अमर्यादित आचरण को मर्यादा की हदें सिखाता है। बिना वक्रोक्ति के साहित्य सृजन संभव नहीं है। व्यंजना वही जो व्यंजित, आंदोलित और आलोकित करे। लेखक प्रो. विजय कलमधार ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बौद्धिक कंगाली के समय में व्यंग्य ही साहित्य को बचा सकता है। इसी बात को केंद्र में रखकर उन्होंने अपनी कृति का सृजन किया है। प्रो. टीकमणी पटवारी ने व्यंग्य के प्रयोग को समाज की पीड़ा को कम करने, कदाचरण को सद्व्यवहार में बदलने और शोषण के खिलाफ सटीक साहित्यिक बिगुल फूंकना बताया। कार्यक्रम में शहर के साहित्य प्रेमियों के साथ हिंदी प्रचारिणी समिति के अध्यक्ष शिवकुमार गुप्ता, साहित्य सचिव रणजीत सिंह परिहार और प्रकाश साव की गरिमामई उपस्थिति रही।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom