67 वां मध्यप्रदेश स्थापना दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम राजमाता सिंधिया कन्या महाविद्यालय में संपन्न
(उग्रप्रभा न्यूज एड. देेवेंद्र वर्मा छिंदवाड़ा )
छिंदवाड़ा,,,राजकीय वृक्ष बरगद के समक्ष 67 दीप प्रज्ज्वलन, कन्या पूजन और म.प्र.गान से कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ मनोहारी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां रहीं कार्यक्रम का आकर्षण मध्यप्रदेश के 67 वें स्थापना दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा 1 नवम्बर 2022 की शाम को राजमाता सिंधिया कन्या महाविद्यालय छिन्दवाड़ा में जिला स्तरीय मध्यप्रदेश स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उपस्थित जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा महाविद्यालय परिसर में स्थित राजकीय वृक्ष बरगद के समक्ष 67 दीपों के प्रज्जवलन, कन्या पूजन और मध्यप्रदेश गान से किया गया। इसके बाद प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां कार्यक्रम का आकर्षण रहीं।
इस अवसर पर भोपाल में आयोजित मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी देखा व सुना गया। कार्यक्रम में नगरपालिक निगम छिंदवाड़ा के महापौर श्री विक्रम अहके, जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य श्री विवेक साहू, नगरपालिक निगम के नेता प्रतिपक्ष श्री विजय पांडे, श्री शेषराव यादव व श्री रोहित पोफली सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरेंद्र नारायण, एडीएम श्री ओ.पी. सनोडिया, एसडीएम छिंदवाड़ा श्री अतुल सिंह, संयुक्त कलेक्टर श्री अजीत तिर्की, आयुक्त नगरपालिक निगम श्री राहुल सिंह व जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविंद चौरागढ़े सहित जिला प्रशासन के अधिकारी, कर्मचारी, शहर के गणमान्य नागरिक, पत्रकार, युवा और विद्यार्थी उपस्थित थे।कार्यक्रम में सबसे पहले श्री पीयूष मोटघरे द्वारा शिव महात्मय नृत्य की प्रस्तुति दी गई।
इसके बाद संस्कार वैली स्कूल छिंदवाड़ा के विद्यार्थियों द्वारा मध्यप्रदेश पर आधारित नृत्य, कन्या शिक्षा परिसर छिंदवाड़ा की छात्राओं द्वारा आदिवासी लोक नृत्य, सेंट जोसेफ स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा मध्यप्रदेश विकास पर आधारित नृत्य, बालाजी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा बारेधी नृत्य और नुपूर संस्थान द्वारा संस्कृत गीत पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुति दी गई। इसके बाद राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा गया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती वाणी शुक्ला ने किया उग्रप्रभा न्यूज़ से जिला संवाददाता एडवोकेट देवेंद्र वर्मा छिंदवाड़ा।