प्रभु राम चौधरी ने सभी जिलों की संपूर्ण कायाकल्प अभियान में लिया वर्चुअल समीक्षा बैठक लेकर सभी जिलों के सीएमएचओ को दिशा निर्देश
भोपाल उग्र प्रभा समाचार- आज मध्य प्रदेश शासन के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉक्टर प्रभुराम चौधरी ने मंत्रालय से संपूर्ण कायाकल्प अभियान में जिलों में किये जा रहे कार्यो की वुर्चुअल समीक्षा की,एवं प्रदेश के सभी जिलो के सी एम एच ओ और सिविल सर्जन को सम्पूर्ण कायाकल्प अभियान के कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए...समीक्षा बैठक में ए सी एस स्वास्थ्य श्री मोहम्मद सुलेमान ,स्वास्थ्य आयुक्त डॉ. सुदाम खाड़े और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे..समस्त स्वास्थ्य संस्थाओ को सामान्य एवं विशेष मरम्मत मद में राशि प्रदान की गई है।सम्पूर्ण कायाकल्प अभियान में प्रदेश की समस्त स्वास्थ्य संस्थाओ की अधोसंरचना को बेहतर और सुदृढ किया जाना सुनिश्चित किया गया है,जिसमे जनभागीदारी और जन प्रतिनिधियो की सहभागिता भी सुनिश्चित की गई है इसमें 1625 संस्थाओ द्वारा रंगाई पुताई मायनर रिपेयरिंग,प्लंबिंग कार्य,इलेक्ट्रिसिटी वायरिंग जैसे कार्य कराये गए है । विशेष मरम्मत में 1120 संस्थाओ में निविदा के माध्यम से वृहद मरम्मत कार्य जैसे छतो की वाटर प्रूफिंग,सिवेज मरम्मत,फ्लोरिंग, इलेक्ट्रिसिटी मैंटेनेंस, बाउंड्री वाल रिपेयर इत्यादि जैसे कार्य संपन्न कराये गए उग्र प्रभान्यूज से प्रधान संपादक नीलेश डेहरिया।