केन्द्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री श्री सिंह ने जेण्डर हिंसा को समाप्त करने के लिए किया राष्ट्रीय अभियान का शुभारंभ
छिंदवाड़ा उग्र प्रभा समाचार - देश के 75 लोक अधिकार केन्द्रों सहित प्रदेश के 16 और छिंदवाड़ा जिले के मोहखेड विकासखण्ड के लोक/नारी अधिकार केन्द्र का किया उद्घाटन:भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा जेण्डर हिंसा को समाप्त करने के लिए इस वर्ष से एक राष्ट्रीय अभियान शुरु किया जा रहा है। महिलाओं के खिलाफ हिंसा उन्मूलन अतर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर आज केन्द्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री श्री गिरिराज सिंह ने इस अभियान का वर्चुअल रूप से शुभारंभ देश के अलग-अलग प्रदेशों में 75 लोक अधिकार केन्द्रों का एक साथ उद्घाटन करके किया। इसमें मध्यप्रदेश के 16 लोक अधिकार/नारी अधिकार केन्द्रों में छिन्दवाडा जिले के मोहखेड विकासखण्ड के लोक अधिकार/नारी अधिकार केन्द्र का उद्घाटन भी शामिल है।
म.प्र.डे-राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की जिला प्रबंधक (सूक्ष्म-वित्त) ने बताया कि केन्द्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री श्री सिंह ने इस अभियान का वर्चुअल रूप से शुभारंभ करते हुये और महिलाओं को लोक अधिकार केन्द्र के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुये कहा कि महिलाऐं घरेलू हिंसा, महिला उत्पीडन, दहेज प्रथा, बाल विवाह आदि की समस्या होने पर लोक अधिकार केन्द्र का सहारा ले सकती हैं। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्री मदन साहू, जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती रश्मि साहू, श्री कमल डेहरिया व श्रीमती रुकमणि डिगरसे, सरपंच श्रीमती पुष्पा तंगरे, स्व-सहायता समूह की सदस्य, समता सखी, समता समन्वयक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत म.प्र.डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की जिला परियोजना प्रबंधक श्रीमती रेखा अहिरवार, जिला प्रबंधक श्री रेवेन्द्र ऐडे, वाय.पी.श्री जगदीश बंडारु व सुश्री मोनिका गुप्ता, विकासखण्ड प्रबंधक श्री राजीव चौधरी, सहायक विकासखण्ड प्रबंधक व सभी एनआरईटी स्टाफ उपस्थित थे, उग्रप्रभा न्यूज से जिला संवाददाता एडवोकेट देवेंद्र वर्मा छिंदवाड़ा


