हिंदी प्रचारिणी समिति द्वारा मनाया गया हिंदी दिवस
रिपोर्ट छिंदवाड़ा मोहिता जगदेव - सुप्रतिष्ठित साहित्यिक एवं शैक्षणिक स्वशासी संस्था हिंदी प्रचारिणी समिति छिंदवाड़ा द्वारा 88वां हिंदी दिवस समारोह आयोजित किया गया । जिसमें छिंदवाड़ा के जाने माने वरिष्ठ साहित्यकार हिन्दी प्रचारिणी समिति के साहित्यिक सचिव,कम्ब रामायण के अध्ययनकर्ता ,महाराणा प्रताप की गाथा पुस्तक के लेखक श्री रणजीत सिंह परिहार जी को शाल श्रीफल, स्मृति चिन्ह अभिनंदन पत्र भेंट कर समिति द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सागर से पधारे संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ सुखदेव वाजपेई ने हिंदी के राष्ट्रीय महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा पाठक के लिए पुस्तक और पुस्तक के लिए पाठक दोनों उपलब्ध होने चाहिए। उन्होंने हमारी मातृभाषा और क्षेत्रीय भाषा बोलने पर जोर दिया। हमारी मातृभाषा हिंदी को बढ़ावा देने स्कूली बच्चों के बीच प्रतियोगिता भी आयोजित की गई और उन्हें पुरस्कृत किया गया जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष श्री शिवकुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष श्री गुणेन्द्र दुबे, मंत्री प्रकाश साव,शहर के जाने माने साहित्यकार श्री अवधेश तिवारी, श्री दिनेश भट्ट, श्री सुरेन्द्र वर्मा, श्री हेमंत राय, श्री लक्ष्मण प्रसाद डेहरिया, श्री के .के .मिश्रा श्री राजेन्द्र यादव, श्री प्रत्युष जैन, नेमीचंद व्योम, मुकेश जगदेव, श्रीमती अनुराधा तिवारी, श्रीमती प्रीति जैन, श्रीमती मोहिता मुकेश कमलेंदु, प्राचार्या श्रीमती नम्रता चंदेल व शिक्षक शिक्षिकाओं की गरिमामई उपस्थिति रही।
शहर के गणमान्य नागरिक व हिंदी प्रेमी भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे मंच संचालन श्री संजय पाठक व श्रीमती अभिलाषा भांगरे ने किया, वहीं आभार प्रदर्शन प्रणव नामदेव ने किया।


