रक्त दान महादान नैनपुर में कलेक्टर हर्षिता सिंह की मौजूदगी में हुआ रक्त दान
नैनपुर उग्र प्रभा समाचार (दीपक शर्मा) आपके बहते रक्त से किसी का जीवन बच रहा है उस से बड़ा पुण्य कोई भी नही है उक्तशय के विचार प्रकट करते हुए मंडला जिला कलेक्टर श्रीमती हर्षिका सिंह ने सभी रक्त दान करने वालो को साधु वाद दिया ग्राम पंचायत रेल्वे स्टेशन चिरई डोंगरी में रक्त दान शिविर आयोजित किया गया था जिस में मंडला कलेक्टर हर्षिका सिंह जी ने अपनी गौरव मय मौजूदगी दी
आप ने नए स्टूडेंट बच्चो से भी बात की और शिविर की उपयोगिता को रेखांकित किया,लोगो की शिकायत ये थी की स्टाफ और डॉक्टर साहब नही रहते तो कलेक्टर मंडला से सी एम एच ओ डॉक्टर श्री नाथ जी को तलब किया बी एम ओ ने बताया की यहां के डॉक्टर जो पदस्थ है वो बिना बताए अवकाश में गए है तो कलेक्टर जी ने 24 घंटे में डॉक्टर साहब को ग्राम पंचायत रेल्वे चिरई डोंगरी हॉस्पिटल में आमद देने और सेवा देने के आदेश दिया है।।।।।ग्राम टाटरी, पाठा सिहोरा, पिंडरई, तींदुआ बमहनी,और भरवेली के लोगो की विभिन्न जांच का केंद बिंदु इस हॉस्पिटल को बनाया गया है।।कलेक्टर जी ने बताया की 34 प्रकार की विभिन्न जांच के बाद 11 रेपिड जांच इस हॉस्पिटल में होगी।।अच्छी से अच्छी सेवा मिले जिला प्रशासन मंडला का यह प्रयास है।।।।कलेक्टर मंडला ने बताया की मुख्य मंत्री जी के आदेश अनुसार 17 से 31अक्टूबर तक जन सेवा अभियान मनाया जा रहा है जिस में विभिन्न प्रकार की गति विधियां आयोजित की जाएंगी जिला मंडला में जो पांच हजार पंजीकृत महिला है गर्भ धारण वाली।।उन में जो महिला हीमोग्लोबिन जांच के दौरान खून कम पाया गया है उनके लिए कुछ माह से और विशेष कर एक माह से एक विशेष कार्य योजना बनाई गई है जिस पर एच बी टेस्ट, ब्लड टेस्ट,चेक किया जा रहा है इन महिला शक्ति की संपूर्ण जांच के बाद खान पान,दवाई,और ब्लड लगाया जायेगा और जिले स्तर से इसको फॉलो अप होगा।।। गौर तलब हो मुख्य मंत्री जी का यह अभियान इस जिले के लिए एक उपहार ही माना जा रहा है क्यों की अक्सर देखा गया है की प्रथम गर्भ धारण करने वाली महिला ही हाई रिस्की होती है जिस का हीमो ग्लोबिन मात्र चार से पांच होता है जबकि सफल डिलेवरी के लिए यह सात एच बी होना।।।।शिविर के दौरान हर वार्ड में जाकर आपने स्टाफ से वन टू वन की।।।प्रसव की जानकारी,पंजीयन,भुगतान,और आर सी एच,पर जानकारी पूछी,, आपने पेथा लाजी कक्ष में जाकर बारीकी से निरीक्षण किया, आपने स्टाफ को हिदायत दी की बिना डॉक्टर की सलाह के कोई भी जांच मन से न करे।।। आपने जांच का माह का डाटा विधि वत तैयार करने के निर्देश दिए।।।दीपक शर्मा ग्राउंड जीरो से खबर✍🏼✍🏼