जुलाई में 56 यूनिट्स के रक्तदान के साथ कुल 1990वें रक्तदान संपन्न किए टीम ब्लड आर्मी ने
ज़िंदगी वो नही जो हम सिर्फ अपने और अपनो के लिए जीए..जिंदगी तो वो है जो जीते जी और मरने के बाद भी अजनबियों के भी काम आए..
छिंदवाड़ा उग्र प्रभा - रक्तदान करने और रक्तदाताओं से करवाने का भी एक अलग ही जुनून और जस्बा है...ग्रुप के युवाओं ,वरिष्ठजनों के विचार और सक्रियता ही इस ब्लड आर्मी की प्रेरणा और आधारशिला है...विगत कुछ महीनों से जिले के दोनो अधिकृत ब्लड बैंक रक्त की कमी से जूझ रहे है इसी क्रम में सदैव रक्त की आपूर्ति को बनाये रखने वाली ब्लड आर्मी टीम ने पुनः जुलाई में 56 यूनिट्स का सफलतम रक्तदान कर जिला अस्पताल ब्लड बैंक और छिंदवाड़ा ब्लड बैंक निजी में अपना अद्भुत सहयोग प्रदान किया और ।
जुलाई माह में की इन 56 यूनिट्स में 12 यूनिट्स अति दुर्लभ रक्तदान है जिनमें बी नेगेटिव,एबी पॉजिटिव, ओ नेगेटिव ओर A नेगेटिव जैसे दुर्लभ रक्त समूह शामिल है जिनकी उपलब्धता का अनुपात बेहद ही कम होता है! ओर सामान्य रक्त की 44 यूनिट्स करवाई गई है
परिजनों को प्रोत्साहित कर सर्वप्रथम उनसे ही रक्तदान करवाना ये मुख्य कार्य है, तत्पश्चात प्रबंध ना होने पर अपने सक्रिय ओर जागरूक रक्तदाताओ के माध्यम से रक्त उपलब्ध कराना है इनकी कार्यशैली है.
चिकित्सा जगत में रक्त की कमी एक बहुत बड़ी समस्या है इसी समस्या से जूझते जरूरतमंद मरीजो के लिए सभी को रक्तदान करना चाहिए ।
रक्तदान एक ऐसा महान कार्य है जिसे करने हेतु आपको केवल सेवा ,समर्पण, मानवता के प्रति अपनी नैतिक जिम्मेदारियों का आभास होना आवश्यक है इन्ही सब विचारों और उम्मीदों के साथ हर असहाय ओर जरूरतमंद की सहायता हेतु टीम प्रतिबद्ध है। ओर सारी टीम इस कार्य मे जुटी रहती है
हर स्वस्थ और सक्षम व्यक्ति 90 दिनों के अंतराल के बाद सुरक्षित रक्तदान कर सकतां है।ओर सीधे मरीजो को रक्त उपलब्ध करा कर निस्वार्थ भाव से सेवा कर सकता है।