नोनिया करबल का परंपरागत भुजलिया उत्सव त्योहार का भुजलिया घाट को सड़क निर्माण और अतिक्रमण कारी ने किया बंद समिति ने जताई नाराजगी शासन प्रशासन से की ध्यान देने की मांग
छिंदवाड़ा स्थानीय नोनिया करबल मुख्य परासिया रोड छिंदवाड़ा में स्थित बोदरी नदी पर विगत 70 वर्षों से निरंतर परंपरागत रूप से परतला नोनिया करबल और गुलाबरा क्षेत्र से नागरिकों द्वारा भाईचारे का त्यौहार भुजरिया पर्व हर्षोल्लास पूर्वक मनाते चले आ रहे हैं विभिन्न सामाजिक धार्मिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं उक्त स्थल पर आसपास के हजारों लोग तीजा का त्यौहार मनाने के बाद तीजा का सामान सिराने इसी स्थान पर ही भारी संख्या में मातृशक्ति आती हैं बोदरी नदी के दोनों तरफ चौड़ी सड़क और घाट बना हुआ था जिसे वर्ष 2022 में सड़क चौड़ीकरण के दौरान मार्ग अवरुद्ध कर दिया गया और भुजलिया घाट बंद हो गया है
सीढ़ियां भी नदी तक जाने के लिए बंद हो गई हैं सड़क चौड़ीकरण वालों ने नदी का रुख भी छोटा कर दिया है भविष्य में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ सकता है जिसके कारण भुजरिया या तीजा का त्यौहार कैसे मनाया जाएगा इस विषय पर चिंतन करते हुए नोनिया करबल भूजलिया उत्सव समिति के पदाधिकारियों ने आज बोदरी नदी भुजरिया घाट का निरीक्षण किया और भारी नाराजगी जताई जिला प्रशासन से समिति के पदाधिकारियों ने मांग किया है कि शीघ्र ही भुजरिया घाट का उन्नयन नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन भी किया जावेगा इस अवसर पर भुजरिया उत्सव समिति के पदाधिकारी गण अध्यक्ष राजीव तिवारी उपाध्यक्ष नरेंद्र चोकसे गणेश चौबे शंकर हिवसे सचिव एडवोकेट देवेंद्र वर्मा ठाकुर चंद्र कुमार बटके मनेष सोनी कोषाध्यक्ष राजकुमार रमेश बेले राजेश गोहिया दिनेश राउत एडवोकेट प्रवीण वाडेकर सुखदेव सातपुते नीरज ब्रह्मवंशी गौरव सूर्यवंशी सहित समिति के पदाधिकारियों ने निरीक्षण कर नाराजगी जताई और प्रशासन से शीघ्र इस और ध्यान देने की बात कही अन्यथा समिति के साथ नागरिक गण को लेकर आंदोलन भी किया जा सकेगा जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी इस संबंध में रविवार के दिन दोपहर 2:00 बजे साईं मंदिर नोनिया करबल के प्रांगण में भुजलिया उत्सव समिति की महत्वपूर्ण बैठक रखी गई हैै



