Breaking Posts

6/trending/recent

Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

Gadgets

ग्राम पंचायत पौनार और सोनपुर जागीर ज. प. अमरवाड़ा सें निर्विरोध चुने गए उप सरपंच

 

ग्राम पंचायत पौनार और सोनपुर जागीर ज. प. अमरवाड़ा सें  निर्विरोध चुने गए उप सरपंच   


ग्राम पंचायत पौनार सें नव निवार्चित उप सरपंच कमलेश वर्मा   


ग्राम पंचायत सोनपुर जागीर सें नव निर्वाचित उप सरपंच दयाराम डेहरिया 

ग्राम पंचायत डुंगारिया रैयत सें नव निर्वाचित महिला उप सरपंच  श्रीमती रामप्यारी/हूमदास  भलावी  

मोनु ठाकुुर उग्र प्रभा समाचार- अमरवाड़ा विधान सभा क्षेत्र की  बड़ी ग्राम पंचायत पौनार, एवं सोनपुर जागीर सें प्रथम चरण में हुए उप सरपंच चुनाव में निर्वचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार वार्ड के सभी नव निर्वाचित पंचो के द्रारा सर्व सहमति से सोनपुर जागीर ग्राम पंचायत सें दयाराम डेहरिया वही ग्राम पंचायत पौनार सें कमलेश वर्मा को  निर्विरोध उप सरपंच चुना गया। जिससे पौनार ग्राम पंचायत एवं सोनपुर जागीर ग्राम पंचायत में खुशी का महौल  है । सोनपुर जागीर सें दयाराम डेहरिया को उप सरपंच निर्विरोध चुने जाने पर पंचायत वासियों एवं समाजिक बंधुओं मित्र मंडली के द्रारा शुभकामनाएं बधाईयाँ दी गई। वही कमलेश वर्मा को निर्विरोध उपसरपंच  चुने जाने पर ग्राम पंचायत पौनार की समस्त जनता जनार्दन ने सराहना की। एवम ग्राम पंचायत नवनिर्वाचित सरपंच श्री देवेंद्र सिंह राजपूत एवम सभी साथी  पंच श्रीमति सीता राजपूत ,श्रीमति रामबती राजपूत, श्री मनोज साहू , अनिल वर्मा ,पंकज वर्मा, श्री मति रानी अहिरवार, श्री राधेश्याम इनवाती ,श्री सुनील डेहरिया, श्री मति शिवकुमारी यादव, श्री मति शारदा कहार, श्रीसाकिर अंसारी, श्री पदम डेहरिया ,श्री मति मीरा यादव ,श्री मति शारदा कहार , श्री मति फूलकली उइके , श्री मति कमलेश गुप्ता, श्री परमानंद अवस्थी , श्री राजू सिंह राजपूत , श्री मति कस्तूरी वर्मा  एवम समस्त मित्र मंडली ने कमलेश वर्मा को शुभकामनाये दी ।

वही ग्राम पंचायत डुंगारिया रैयत में दो महिला वार्ड पंचो केे द्वारा उप सरपंच के लिए चुनाव लडा गया    


आदिवासी बाहुल्य ग्राम पंचायत डुंगारिया रैयत कें सम्मिलित ग्राम पिपरिया मानु घुघारला कला कुल 15 वार्ड  पंच और एक सरपंच  मिलकर उप सरपंच को प्रत्यक्ष मत प्रणाली सें चुना गया। इस चुनाव में दो महिला उम्मीदवार मैदान में रही है। युवा महिला उम्मीदवार श्रीमती सहेली अरेवा और श्रीमती रामप्यारी भलावी के मध्य उप सरपंच का चुनाव सम्पन्न हुआ। जिसमें सहेली अरेवा को कुल 07 मत मिले वही रामप्यारी भलावी को 09 मत मिले। जीत के लिए 9 मतो की जरूरत थी  09 वोट पाकर रामप्यारी भलावी उप सरपंच के लिए जीत दर्ज कराई। यह चुनाव राजनीतिक पार्टियों के समर्थन में लडा गया। गौंडवाना भाजपा कांग्रेस की सदस्यता रखते पंचो के मध्य जिसमें कांग्रेस और भाजपा पंचो ने मिलकर उप  सरपंच की सीट पर कब्जा किये। वही गौंडवाना को निराशा झेलने पढी। इस पंचायत में गौंडवाना समर्पित सरपंच सुखमान उइके निर्वाचित हुए। 



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom