डेंगू फैलाने वाले एडीज मच्छर को आपके घर एवं आसपास पैदा ना होने दें एडिस मच्छर साफ ठहरे जल में पनपता है एवं यह दिन के समय काटता है।।
इसके बचाव उपचार क्या करे-
सप्ताह में एक बार अपने टीन डिब्बे बाल्टी सीमेंट टांके कूलर आदि का पानी खाली कर दें। दोबारा उपयोग करने से पहले उन्हें अच्छी तरह से रगड़ कर सांप करें एवं सुखाएं।।
छत एवं घर के आस-पास अनुप्रयोगी सामग्री में पानी जमा ना होने दे।
पानी के बर्तन टंकियों सीमेंट टांको आदि को ढक कर रखें।।
पानी भरे रहने वाले स्थानों पर मिट्टी का तेल या जला हुआ इंजन ऑयल डालें।
डेंगू बुखार की एलाइजा जांच जिला चिकित्सालय मैं निशुल्क उपलब्ध है।। -
जिला मलेरिया अधिकारी छिंदवाड़ा द्वारा जनहित में जारी
रविवार 24 जुलाई को महापौर विक्रम आहके का स्वागत करेगी कामगार कांग्रेस
छिंदवाड़ा। असंगठित कामगार कर्मचारी कांग्रेस आगामी 24 जुलाई टाऊन हॉल में 1 बजे नवनिर्वाचित महापौर का स्वागत सम्मान करेगी। जिला अध्यक्ष वासुदेव शर्मा ने बताया कि महापौर के स्वागत कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों के कामगार कर्मचारी शामिल होकर महापौर का स्वागत सम्मान करेंगे साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथजी एवं नकुलनाथजी का आभार व्यक्त करेंगे जिन्होंने गरीब मजदूर परिवार के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के बेटे को महापौर बनवाया है। शर्मा ने बताया कि महापौर के स्वागत कार्यक्रम में कामगार कांग्रेस के पदाधिकारियों सहित सभी विभागों आउटसोर्स, ठेका कर्मियों के साथ एमपीईबी के मीटर रीडर, मनरेगा श्रमिक, कारखानों के मजदूर भी बडी संख्या में स्वागत कार्यक्रम में शामिल रहेंगे।
*जहरीला पानी पी रही अमरवाड़ा की जनता*
उसके बाद भी मौन है नगर को व्यवस्थित सुसज्जित और सुंदर प्रदान करने का हवाला देने वाले चुप्पी साधे हुए हैं
लगातार मटमैला पानी उगल रहे हैं अमरवाड़ा नगर के नलना ब्लीचिंग ना एलम ना चूना ना फिटकरी ना लैबगंभीर बीमारियों को लगातार न्योता दे रही नगर पालिका की जल आवर्धन योजना
विगत 7 वर्षों से गंध युक्त अशुद्ध पानी पिलाते चली आ रही है नगर पालिका परिषद अमरवाड़ा पुरानी परिषद से लेकर प्रशासन की व्यवस्था में भी नहीं हो पाया कोई सुधार करोड़ों की नल जल योजना में लैब का पता ही नहीं है हार्ट अटैक शुगर हाई ब्लड प्रेशर लकवा दमा जैसी गंभीर बीमारियों से ग्रसित है अमरवाड़ा के रहवासी
अपने आप को राजनीतिक पुरोधा कहलाने वाले नेताओं ने आज दिनांक तक अमरवाड़ा नगर पालिका की नल जल योजना एवं नगर की जनता को पिलाए जाने वाले पानी के लिए किसी ने कोई आवाज नहीं उठाई ना सुधार कराने का प्रयास किया
क्या आने वाली परिषद या वर्तमान में पिलाया जाने वाला शुद्ध पेयजल जो दूषित अमरवाड़ा की जनता को पिलाया जा रहा है उसमें कोई सुधार होगा या नहीं इस पर बहुत बड़ा प्रश्न चिन्ह है





