मेहर गढ़वाल समाज ने किया जन प्रतिनिधियों का सम्मान
नर्मदापुरम उग्र प्रभा समाचार - मेहर गढ़वाल समाज परिषद् नर्मदापुरम द्वारा हाल में संपन्न हुये त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत एवं नगर निकाय चुनाव में समाज के जीते जन प्रतिनिधियों का सम्मान समारोह ग्रीन सिटी गार्डन नर्मदापुरम में प्रांतीय अध्यक्ष श्री जी पी मेहरा की अध्यक्षता में संपन्न हुआ, जिसमे खंडवा ,हरदा, रायसेन एवं जिले के करीब 70 जन प्रतिनिधी उपस्थित हुए
, सभी विजयी जन प्रतिनिधियों को तिलक लगाकर माला , गमझा से सम्मान करते हुए सम्मान पत्र एवं स्मृती चिन्ह भेंट किये गये , महिला जन प्रतिनिधियों का सम्मान महिला प्रकोष्ठ की संरकक्ष श्रीमती प्रीती मेहरा ने सभी को तिलक लगाकर माला से सम्मान करते हुए स्टाल के साथ सम्मान पत्र एवं स्मृती चिन्ह भेंट किये, कार्यक्रम में समाज के लगभग 300 समाज बंधुओं ने भाग लिया

,कार्यक्रम का संचालन श्री राधा कृष्ण नहारिया एवं श्री संदीप जुनानिया ने किया, सभी जन प्रतिनिधियों एवं कार्यक्रम में पहुंचे समाज बंधुओ का आभार श्री राजेन्द्र मेहरा ने किया,, इस अवसर पर परिषद् के वरिष्ठ पदाधिकारी श्री जगदीश नघा ,नवल किशोर गाडरिया , गजेन्द्र मोहन सिपरे, परसराम बतोशिया , अशोक रायखंगार, ,रामदास निवारिया , धन सिंह मसानिया , नरेश बछले, एस पी मेहरा ,बी बी मेहरा , संजय मेहरा ,बसंत मेहरा, संजय सिंह एवं छेत्रीय समिति इटारसी के अध्यक्ष श्री मुकेश बामालिया एवं उनकी टीम, खंडवा के अध्यक्ष श्री संतोष गडवाल एवं उनकी टीम महिला प्रकोष्ठ की और से श्रीमती अर्चना मेहरा ,श्रीमती माया मेहरा , श्रीमती पार्वती मेहरा कार्यक्रम में उपस्थित रही, कार्यक्रम में पहुंचे जन प्रतिनिधियों ने इस कार्यक्रम की बहुत बहुत सराहना करते हुए , मेहर गढ़वाल समाज की एकता एवं आने वाले समय में समाज के और अधिक जन प्रतिनिधी प्रेरित होकर आगे आयेंगे*।।
नर्मदापुरम
माँ नर्मदा के पावन तट स्थित ग्रीन सिटी गार्डन रसुलिया में दिनांक 31/07/2022 रविवार को यादगार पल के रुप में गरिमापूर्ण माहौल में माँ गायत्री के चित्र पर फूल माला के साथ पूजा कर पुष्प अर्पित किये एवं सविधान .निर्माता डा. वावा सहाव के चित्र पर सभी ने माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रॉतीय अध्यक्ष जी.पी.मेहरा द्वारा की गई माननीय अध्यक्ष के स्वागत पश्चात प्रान्तीय सह सचिव धन सिंह मसानिया द्वारा स्वागत भाषण दिया गया मंच संचालन राधाकृष्ण नहारिया एवं संदीप जुनानिया द्वारा किया गया। कार्यक्रम में समाज के सभी नव निवाचित जन प्रतिनिधियों जिला पंचायत जनपत पंचायत सदस्य अध्यक्ष पार्षद सरपच पंच सभी की सख्या लगभग 65 से ज्यादा थी। सभी का पुष्प मालाओ स्मृति चिन्ह एव प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया कार्यक्रम की विशेषता नवनिर्वाचित प्रतिनिधियो में नव युवक एव महिलाओ की संख्या अधिक रही समाज के नव युवकों में ग्राम गनेरा से सामान्य सीट से सरपंच पद पर कृष्णा झा द्वारा अधिक मतो से विजय प्राप्त की जिससे पूरा समाज गौरवांवित हुआ है। कार्यक्रम में प्रॉतीय उपाध्यक्ष राजेन्द्र हाथिया कार्यकारी अध्यक्ष नवल किशोर गाडरिया प्रॉतीय कोषाध्यक्ष परसराम बतोसिया संयुक्त सचिव अशोक राय प्रॉतीय उपाध्यक्ष राममोहन सिप्रे रामदास निवारिया एस पी मेहरा एचएन मेहरा, वी.वी मेहरा सजय सिंह इटारसी से अध्यक्ष मुकेश वामलिया एव अन्य पदाधिकारी बद्री प्रसाद बल्लया संतोष गढवाल अध्यक्ष खंडवा प्रॉतीय महिला प्रकोष्ट अध्यक्ष प्रीति मेहरा सचिव माया मेहरा क्षमा सूर्यवंशी अर्चना मेहरा एव अन्य महिला पदाधिकारी पूरे मध्य प्रदेश इटारसी पिपरिया बनखेड़ी बरेली उदयपुरा शाहगज हरदा सिवनी मालवा माखननगर सेमरी हरचद खण्डवा रायसेन आदिस्थान से वडी संख्या में सामाजिक बंधु उपस्थित हुये। कार्यक्रम के अंत में प्रांतीय उपाध्यक्ष राजेन्द्र हाथिया ने सभी का आभार व्यक्त किया ' कार्यक्रम के वीच में . इटारसी के पदाधिकारी संजय मेहरा का जन्म दिन केक काटकर मनाया गया। ।