निगम चुनाव में भाजपा पार्षद प्रत्याशी लोकेश डेहरिया को मिल रहा अपार जन समर्थन
छिंदवाड़ा उग्र प्रभा समाचार - नगर पालिक निगम छिंदवाड़ा वार्ड 47 सें भाजपा पार्षद उम्मीदवार लोकेश डेहरिया को क्षेत्रीय वार्ड वासियों का मिल रहा है अपार जनसमर्थन।
वार्ड के एक एक घर सें माताएं बहने बुजुर्ग भाइयों एवं मतदाताओं के बीच पहुंचकर आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं। लोकेश डेहरिया के चुनाव प्रचार प्रसार में महिला टीम का उत्साह देखने लायक है।
महिलाएं घर घर पहुंच कर लोकेश के लिए वोट मांग रही हैं। मेहरा डेहरिया समाज छिंदवाड़ा समिति का समर्थन भी मिल रहा है लोकेश डेहरिया विगत 20 वर्षों से भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता है एवं संगठन के विभिन्न पदों पर जिम्मेदारी निभा चुके हैं
वर्तमान में भाजपा अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष हैं इसके अलावा मेहरा डेहरिया समाज छिंदवाड़ा जिला सचिव है जहा जिला एवं क्षेत्रीय वार्ड में मेहरा समाज की बाहुल्यता है। समस्या ग्रस्त पीड़ित व्यक्तियों की मदद के लिए लोकेश डेहरिया हमेशा अग्रसर रहते हैं।