समर कैंप के चलते पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया
लखनादौन उग्र प्रभा समाचार -ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में 5 जून को वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया जिसमें आदेगांव शेर राष्ट्रीय संयोग सेवक संघ के खंड कार्य सचिव पाठकर जी अलोक नेमा एकल विद्यालय कार्यक्रम आदेगांव ब्रम्हाकुमारी सोनम दीदी काल भैरव मंदिर आदेगांवब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया जिसमें सोनम दीदी ब्रह्मा कुमारी द्वारा छोटे छोटे नन्हे मुन्ने बच्चों को एकत्र करके पर्यावरण के प्रति संदेश दिया गया एवं सभी को वृक्ष लगाने एवं वृक्ष की परवरिश करने का संदेश दिया गया
वृक्ष हमारे जीवन दायिनी हैं जिससे हमें शुद्ध वायु छाया फल फूल बर्षा संकट को मानसूनी में बदलकर बर्षा कराते है। वृक्ष हमें प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से लाभ ही पहुंचाते हैं इसलिए सभी बच्चों को प्रत्येक वर्ष एक पेड़ लगाना है और उनकी परवरिश करना है। आज हम सब वृक्ष के रक्षक है का संकल्प लिया गया




