राष्ट्रीय अनुसूचित जाति -जनजाति नई दिल्ली के राष्ट्रीय महासचिव श्री जी. पी. मेहरा का मंदसोर आगमन पर किया भव्य स्वागत
उग्र प्रभा समाचार - कल मंदसौर मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन होने जा रहा है इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा किया जाना है इस अवसर पर आज मंदसौर आगमन पर लोक निर्माण विभाग (पी .आई.यु) मुख्य परियोजना संचालक म.प्र एवं राष्ट्रीय अनुसूचित जाति-जनजाति विकास परिषद के राष्ट्रीय महासचिव -सह प्रभारी मध्य प्रदेश श्रीजी.पी. मेहरा जी और उनके साथ अतिरिक्त परियोजना संचालक श्री शालीगरामजी बघेल नक्शा और मेडिकल कॉलेज के संबंध मंदसौर आगमन पर राष्ट्रीय अनुसूचित जाति -जनजाति विकास परिषद के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राजू मालवीय के नेतृत्व में यशोधर्मन टूरिज्म होटल भव्य स्वागत किया गया, प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एडवोकेट गणपत टेनीवार, जिला अध्यक्ष डॉ .अर्जुन सुहेल, पंकज मिमरोट,नरेन्द्र बुच,प्रभात खेरलीया,गोकुल गहलोत, राधेश्याम गहलोत, भीम अनुयायियों ने अतिथियों को फूल माला से स्वागत किया
एवं कई साथीगण उपस्थित रहे।


