कामगार कांग्रेस ने दिया हड़ताली आंगनबाड़ी कर्मियों को समर्थन।
(छिंदवाड़ा उग्र प्रभा समाचार) - सात दिनो से जेल बागीचा छिंदवाड़ा में हडताल कर रही आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओ को समर्थन देने के लिए कामगार कर्मचारी कांग्रेस संगठन के जिला अध्यक्ष वासुदेव शर्मा हडताल सभा में पहुंच कर समर्थन देते हुए कहा कि आपकी एकता, एकजुतटा से चल रही सफल हड़ताल सरकार को झुकने को मजबूर करेगी और आप जीतेंगी। आपकी हड़ताल की जानकारी पूर्व मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथजी, सांसद माननीय नकुलनाथजी तक पहुंच चुकी है, आदरणीय प्रियानाथजी भी आपके बीच आकर एकजुटता व्यक्त करते हुए समर्थन दे चुकी हैं, इससे स्पष्ट है कि आपके संघर्ष की पल पल की जानकारी हमारे नेताओं को है और वे आपके साथ हैं। वासुदेव शर्मा ने कहां की शिवराज सिंह की सरकार को कामगारों से मुफ्त मैं काम कराने की आदत पढ़ती जा रही है 8 घंटे की वजह 12 से 14 घंटे काम करा कर न्यूनतम वेतन दिया जा रहा है ना इनका ईपीएफ जमा होता इस तरह कामगारों को गुलाम बनाना चाहती है भाजपा सरकार पल पल की जानकारी देने बाली कुपोषण से मुक्त भारत बनाने बाली 0से 5 बर्ष के बच्चो से लेकर गर्भवती धात्री माताएँ के घर घर जाकर ग्रहभेंट देकर मृत्यु दर को कम करने बाली आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को इतना अल्प मानदेय दिया जा रहा है जिससे ज्यादा एक मजदूर कमा रहा है सरकार को इन बहनो के बच्चे एवं परिवार का मुंह नही पोंछना चहिये।