घाट पिपरिया (बैतूल ) में बाबासाहेब अंबेडकर प्रतिमा का हुआ अनावरण एवं युवक युवती परिचय सम्मेलन हुआ सम्पन्न
बैतूल उग्र प्रभा समाचार) । विश्व रत्न डॉक्टर बाबासाहेब (आंबेडकर की प्रतिमा के अनावरण एवं मेहरा समाज के युवक-युवती परिचय सम्मेलन कार्यक्रम ग्राम घाट पिपरिया में आयोजित किया गया जिसमें पुर्व कैबिनेट मंत्री सुखदेव पांसे, ओमकार सिंह मरकाम एवं पांढुर्ना विधायक नीलेश उइके एवं अधिक संख्या में मेहरा स्वजातीय बंधुओं की उपस्थिति रहे।
मेहरा समाज महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष, मध्य प्रदेश शासन के लोक निर्माण विभाग के सचिव राजेंद्र कुमार मेहरा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि डॉ भीमराव बाबासाहेब आंबेडकर के बनाए गए संविधान के कारण आज हमारे समाज के लोग उच्च पदों पर आसीन है। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मेहरा गान रहा, जिसे गीतकार और संगीतकार एस आर डेहरिया, कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष मेहरा समाज महासंघ ने तैयार किया है एवं मेहरा महा रत्न गायिका आकृति मेहरा ने अपनी मधुर आवाज़ दी है।
--प्रशासनिक अधिकारी हुए शामिल--
आयोजित कार्यक्रम में मेहरा समाज महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरके मेहरा, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ ज्योति मेहरा, सीता राम मेहरा, मदन मेहरा, कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष एसआर डेहरिया एवं बसंत सोने भोपाल, नरसिंहपुर जिला अध्यक्ष मेहरा समाज महासंघ विनोद मेहरा, एस के मेहरा, अशोक कुमार डेहरिया, अधीक्षण यंत्री जल संसाधन विभाग संयुक्त संचालक कृषि बीएल बेलिया, वन विभाग के प्रमुख अधिकारी कुदारे सहित अन्य समाज के प्रशासनिक उच्च पदों के पदाधिकारियों की गरिमामय उपस्थिति रही। समिति के जिला अध्यक्ष छन्नू बेले ने बताया कि इस महाकुंभ के आयोजन के लिए समिति के प्रदेश अध्यक्ष जागेश्वर सूरजे एवं प्रमुख सलाहकार ब्रजेशवट के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। लगातार विगत 1 माह से जिला अध्यक्ष छन्नू बेले के नेतृत्व में संपूर्ण जिले के पदाधिकारी, ब्लॉक अध्यक्ष, महिला प्रकोष्ठ, युवा प्रकोष्ठ जिस मेहनत और लगन से कार्य कर रहे थे जिसकी वजह से आज यह सफल कार्यक्रम संपन्न हुआ।
प्रांतीय समिति की और से सहित्य के क्षेत्र में श्रीमती मोहिता जगदेव कवयित्री छिंदवाड़ा को मेहरा भूषण से सम्मानित किया गया साथ ही युवा कवयित्री बैतुल निवासी को सम्मानित किया गया।
इन पदाधिकारियों ने माना आभार--
समिति के जिला उपाध्यक्ष महेंद्र आमोदकर, जिला कोषाध्यक्ष लखनलाल नागले, जगदीश कोगे, जिला सचिव राम बेले, जिला सचिव चंद्र किशोर बेले, जिला सचिव चोलाराम आठवले, ब्लॉक अध्यक्ष भीमपुर अशोक बिसोने, ब्लॉक अध्यक्ष रंजीत बेले, ब्लॉक अध्यक्ष प्रभात पट्टन नामदेव हरसुले, ब्लॉक अध्यक्ष मुलताई हरेंद्र उपराले, जिला संरक्षक मोहनलाल गाटे, जिला संरक्षक शिव करछले, जिला उपाध्यक्ष सुभाष करछले, ब्लॉक अध्यक्ष चिचोली जिला सहसचिव गंगाराम धुडाले, जिला सहसचिव बीडी बडोदे, जिला उपाध्यक्ष रामलाल उपराले, घोड़ाडोंगरी ब्लॉक अध्यक्ष सतीश बामने, महिला जिला अध्यक्ष ज्योति नागले, शाहपुर ब्लॉक अध्यक्ष मनोज कुदारे, आमला ब्लॉक अध्यक्ष अजय बचले, युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष वीरेंद्र झारखंडे, जिला उपाध्यक्ष अशोक गोहे सहित समाज के लोगों ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।