मेहरा समाज समिति की जिला स्तरीय बैठक आयोजित
युवक-युवती परिचय सम्मेलन और डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा के अनावरण पर की चर्चा
फोटो-
(बैतूल उग्र प्रभा समाचार) मेहरा समाज समिति की जिला स्तरीय बैठक कारगिल चौक स्थित पंचशील बुद्ध विहार में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में समिति के संरक्षक डीसी कछवाह प्रमुख रूप से मौजूद रहे। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा डॉ बाबासाहेब आंबेडकर एवं संत कबीर दास के छायाचित्र समक्ष दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर बैठक की शुरुआत की गई। इस दौरान मेहरा समाज समिति जिला अध्यक्ष छन्नू बेले की अध्यक्षता में समाज की ज्वलंत समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गई। इसके अलावा बैठक में डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा के अनावरण, समाज के विवाह योग्य युवक-युवती परिवार परिचय सम्मेलन के आयोजन की रूपरेखा बनाई गई।
समिति के जिला उपाध्यक्ष रामलाल उपराले ने ग्राम पंचायत घाट पिपरिया में डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण एवं समाज के सम्मेलन के आयोजन की जानकारी दी। इस दौरान जिले के पदाधिकारियों एवं ब्लॉक अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ के समस्त सामाजिक कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष के समक्ष अपने विचार व्यक्त किए। वहीं कार्यक्रम में सभी की भागीदारी सुनिश्चित किए जाने तथा प्रदेश समिति पर कार्यक्रम में किन-किन अतिथियों को आमंत्रित किया जाना है, निर्णय लिया जाकर कार्यक्रम को विधिवत संचालित किए जाने चर्चा की।इस दौरान शाहपुर ब्लॉक अध्यक्ष मनोज कुदारे ने कहा कि हमारा समाज बैतूल जिले में बहुतायत पर है और यह कार्यक्रम हम सभी के सहयोग से इसे सफल बनाने में जितना भी हम लोगों का प्रयास होगा हम करेंगे। बैठक का संचालन युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष वीरेंद्र झारखंडे एवं आभार समिति के जिला सचिव चंद्र किशोर बेले ने व्यक्त किया। बैठक में प्रमुख रूप से युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र झारखंडे, जिला उपाध्यक्ष महेंद्र आमोदकर, ब्लॉक अध्यक्ष आमला अजय बचले, जिला उपाध्यक्ष सुभाष करछले, शिक्षक गंगाराम घुड़ाले, जिला सचिव बीडी बर्दे, चोलाराम आठवले, ब्लॉक अध्यक्ष भैंसदेही रंजीत बेले, जिला सचिव चंद्र किशोर बेले, जिला सह सचिव राम बेले, जिला सचिव रामनाथ बेले, ब्लॉक अध्यक्ष घाट पिपरिया विनोद उपराले, देवेंद्र उपराले, रामलाल उपराले, जिला उपाध्यक्ष अशोक गोहे, जिला उपाध्यक्ष जगदीश कोगे, सुरेश उपराले सहित अन्य सामाजिक बंधु मौजूद रहे।