Breaking Posts

6/trending/recent

Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

Gadgets

गोवंश कर रहे परिवहन ट्रक को थाना आदेगांव द्वारा किया गया जप्त

 *गोवंश कर रहे परिवहन ट्रक को थाना आदेगांव द्वारा किया गया जप्त* 




(लखनादौन उग्र प्रभा समाचार) पुलिस अधीक्षक सिवनी श्री कुमार प्रतीक द्वारा अवैध गतिविधियों के नियंत्रण और कार्यवाही हेतु सभी थानों को निर्देशित किया गया है दिनांक 21/02/2022 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की नरसिंहपुर की ओर से आ रहे ट्रक क्रमांक mh 40 bl 7468 मैं गोवंश मवेशियों को भरकर नागपुर कारखाने लेकर जा रहे हैं। उक्त सूचना की प्राप्ति पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री एस के मरावी एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) लखनादौन श्री केके अवस्थी के द्वारा थाना प्रभारी आदेगांव को मय पुलिस बल के साथ मुख्य सूचना पर कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया।थाना प्रभारी आदेगांव के हमराह पुलिस टीम मुखबिर के बताए गए स्थान पर रवाना हुई। पुलिस टीम द्वारा एनएच 44 हाईवे पर चेकिंग लगाकर ट्रक क्रमांक mh 40 bl 7468 को रोकने का प्रयास किया गया किंतु ट्रक चालक तेज रफ्तार से ट्रक को भगाने पर पुलिस द्वारा ट्रक का पीछा किया गया ट्रक चालक जोबा के निकट जंगल में ट्रक खड़ा कर रात्रि के अंधेरे में भाग गया ट्रक का पीछा करने के दौरान ट्रक के साइलेंसर से आग की लपटें एवं धुआं निकल रहा था जिसे पुलिस द्वारा लखनादौन फायर ब्रिगेड एवं पेट्रोल पंप के सीजफायर की सहायता से काबू में कर बड़ा हादसा टाला गया पुलिस द्वारा ट्रक की तलाशी लेने पर ट्रक में 31 नग गोवंश भरे मिले जिन्हें पुलिस द्वारा विधिवत जप्त कर सुरक्षित पिपरिया गौशाला पहुंचाया गया ट्रक क्रमांक mh 40 bl 7468 के अज्ञात चालक एवं ट्रक में भरे मवेशियों के अज्ञात मालिक के विरुद्ध थाना आदेगांव में अप. क्र. 65/2022 धारा 4,6,9,6(ए),6(बी) मध्य प्रदेश गोवंश वध प्रतिषेध अधिनियम, धारा 6,7 मध्य प्रदेश कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम, धारा 11 घ पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम, धारा 3,7 आवश्यक वस्तु अधिनियम 34भादवि एवं धारा 66/192 एमव्ही एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

*जप्त संपत्ति:–* १. कुल 31 नग गोवंश मवेशी ।

२. ट्रक क्रमांक mh 40 bl 7468 कीमती 08 लाख रुपए ।

*कुल मसरूका:–* कुल ₹800000

*सराहनीय कार्य:–* थाना प्रभारी आदेगांव उनि राजेश दुबे, सउनी तयसूर्यवंशी, प्रधान आरक्षक अनिल आरक्षक शुभम ग्राम रक्षा समिति सदस्य मनोज प्रजापति उर्फ अल्लू, चालक केशव चंद्रवंशी का योगदान रहा ।


उग्रप्रभा न्यूज़

लखनादौन से बबलेश डेहरिया की रिपोर्ट*

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom