Breaking Posts

6/trending/recent

Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

Gadgets

कामगार कर्मचारियों ने इंदिरा पथ पर आउटसोर्स व्यवस्था बंद कराने के लिए किया उपवास

 उग्र प्रभा समाचार छिंदवाड़ा 

कामगार कर्मचारी कांग्रेस ने किया आऊटसोर्स व्यवस्था बंद कराने उपवास, सैकडों कर्मी हुए शामिल 


भाजपा सरकार नौकरी के नाम पर युवाओं के साथ कर रही अन्याय: पी सी शर्मा 


छिंदवाडा। कामगार कर्मचारी कांग्रेस के अध्यक्ष वासुदेव शर्मा के नेतृत्व में सैकडों आऊटसोर्स, ठेका, दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी इंदिरा पथ पर उपवास पर बैठे और एक स्वर से आऊटसोर्स, ठेका व्यवस्त बंद कराने, न्यूनतम वेतन देने एवं पीएफ जमा कराने की मांग की। उपवास में निकाले गए कर्मचारी भी बडी संख्या में शामिल हुए। लोकप्रिय सांसद नकुलनाथजी के निर्देश पर हुए उपवास कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथजी के प्रतिनिधि के तौर पर पूर्व मंत्री पी सी शर्मा, पीसीसी उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित सक्सेना ने उपवास कार्यक्रम को संबोधित किया और आऊटसोर्स कर्मियों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ होने वाली लडाई में पूरा साथ देने का भरोसा दिया। उपवास कार्यक्रम को बिजली आऊटसोर्स कर्मचारी यूनियन के प्रांतीय संयोजक मनोज भार्गव ने भी संबोधित किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पी सी शर्मा ने कहा कि सरकार ने विवेकानंद जयंती पर रोजगार दिवस मनाया, लेकिन सच्चाई यह है कि 40 लाख लो मप्र में बेरोजगार घूम रहे हैं, अंग्रेजों से ज्यादा शोषण शिवराज सरकार ठेका कर्मचारियों का कर रही है, यह सरकार रोजगार छीन रही है, जो रोजगार देती है उसमें न न्यूनतम वेतन है, न ही पी एफ काटा जाता है,उन्होंने विधानसभा में आऊटसोर्स, ठेकेदारी का मुद्दा उठाने की बात भी कही। अमित सक्सेना ने कहा कि अब रोजगार मजाक बनकर रह गया है, उन्हें बंधुआ मजदूर बना दिया गया है। मनोज भार्गव ने आऊटसोर्स, ठेका, दैनिक वेतन भोगी, अस्खाई, अतिथि आदि अन्याय के शिकार कर्मचारियों को एकजुट होकर संघर्ष के महत्व को विस्तार से समझाया।

कार्यक्रम के समापन करते हुए कामगार कर्मचारी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष वासुदेव शर्मा ने ऐलान किया कि यदि 15 दिन में न्यूनतम वेतन, पीएफ एवं निकाले गए कर्मियों को वापस लेने की मांग पूरी नहीं हुई तो आगामी 3-4 अप्रैल को राज्यव्यापी हडताल की जाएगी, जिसमें पूरे प्रदेश के पीड़ित कर्मचारी शामिल होंगे। उपवास कार्यक्रम में कामगार कांग्रेस के जिला उपाध्यक्षगण किरण कुमार बंसगोतिया,  प्रमोद शर्मा, ब्लाक अध्यक्ष नृसिंह साहू मोहखेड, रामकृपाल डोहरिया हरई, रमन ब्रम्हे परासिया, मितेंद्र चंदेल छिंदवाडा, यशवंत ठाकरे, ब्रिजेश उईके, सौंसर, बाल किशोर बरकोडिया, बसंत बेले बोरगांव, रामगोपाल संभारे परासिया, राजू यादव, सूवेलाल धुर्वे, राकेश सांवले, कन्हैया राजपूत सहित बडी संख्या में पदाधिकारी उपस्थित थे।


वासुदेव शर्मा

अध्यक्ष कामगार कर्मचारी कांग्रेस

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom