बुजुर्ग किसान ने बैंक एजेंट के खिलाफ धोखाधड़ी करने का लगाया आरोप
लखनादौन (बबलेश डेहरिया ) /सिवनी जिले के आदेगांव यूनियन बैंक के बसूली एजेंट पर लगा धोखाधड़ी कर दो लाख रुपए का चेक छीनने का आरोप बशोड़ी खां उर्फ बसोरी भाई जान पिता नजीम खां !जो कि आदेगांव यूनियन बैंक में बसूली एजेंट का काम करता जिसके द्वारा कृषक नकल सिंह निवासी करबडोल ने पूर्व में किसान क्रेडिट कार्ड बनवाकर बैंक से एक लाख पचास हजार रुपए लोन लिया था जिसे रिन्यू कराकर बसूली एजेंट बशोड़ी भाईजान द्वारा लाख रुपए का लोन और स्वीकृत करा दिया गया और किसान को बैंक से दो लाख का चेक भी मिला और रास्ते में किसान से चेक छीनकर यह कह दिया गया कि पैसा आपके खाते में जमा रहेगा जब आप शादी बिवाह करोगे तब पैसा मिलेगा एक साल बाद जब किसान नकल सिंह यूनियन बैंक आदेगांव गया तब उसे पता चला कि आपके खाते में पैसा नहीं है तीन लाख पचास हजार कर्ज बाकी है तब किसान के होंस उड़ गये तब जाकर किसान ने थाना आदेगांव में शिकायत किया जिसकी आदेगांव पुलिस जांच कर रही है पूर्व में भी इस बसूली एजेंट का महिला किसान से पंद्रह हजार रुपए किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के एवज में लिया था मगर आज तक इस बसूली एजेंट के खिलाफ बैंक प्रबंधन ने कोई कार्यवाही नहीं की और लुट रहे आज भोले भाले किसान आदेगांव यूनियन बैंक का है पूरा मामला
बाइट:-पीड़ित किसान नकल सिंह परते