उग्रप्रभा समाचार अमरवाड़ा
*नवदीप हायर सेकंडरी स्कूल अमरवाड़ा का प्रचार्य छात्रों के साथ गुंडागर्दी में हुआ उतारु , अभिभावकों ने कि शिकायत*
*मामला नवदीप हायर सेकंडरी निजी स्कूल संचालक अमरवाड़ा का है
शिक्षा के नाम पर खुलेआम अभिभावकों को लूटा जा रहा है , फीस जमा नही करने पर स्कूल के संचालक द्रारा खुलेआम स्कूल ग्राउंड में छात्र एंव छात्राओं को घुटने टिकाकर पीटा जा रहा है, जिसका विडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमे साफ दिखाई दे रहा है नवदीप स्कूल की ड्रेस में छात्राएं स्कूल के बहार घुटने टेके हुई है, एंव संचालक द्रारा छात्रो को सरेआम कान पकडकर पीटा जा रहा है, लेकिन विभाग को अभी तक इसकी भनक नही लगी है, शासन के नियमो की धज्जियां उड़ाते हुए संचालक छात्र एंव छात्राएँ के साथ गुंडागर्दी में उतारु हो गया अमरवाड़ा में प्राइवेट स्कूलों की मनमानी चरम पर है जहां शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए सरकार लगातार कोशिश कर रही है वही अमरवाड़ा के प्राइवेट स्कूल नवदीप स्कूल में मनमानी फीस वसूली जाती है और यदि एक महीना कही लेट हुए तो बच्चों को घुटनों के बल पर बाहर खड़ा होना पड़ता हैं ।
क्षेत्र में संचालित निजी स्कूलों में विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। अधिकतर स्कूल संचालक नियमों को ताक पर रखकर स्कूलों का संचालन कर रहे हैं। शिक्षा विभाग अभी तक कुंभकर्ण की नींद में खोया है या महीना भत्ता की चाहत में शांत है, स्थिति यह है कि अधिकांश स्कूलों में शिक्षकों के पास बीएड या डीएड की डिग्री भी नहीं है। यह बिना डिग्री के ही स्कूलों में पढ़ा रहे हैं। ऐसे स्कूल संचालकों के खिलाफ शिक्षा विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
