Breaking Posts

6/trending/recent

Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

Gadgets

मेहरा महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने आर के मेहरा नवीन राष्ट्रीय कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने आँनलाइन ली पद की शपथ

 

 मेहरा महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने आर. के. मेहरा



राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष बने श्री खेमराज झारिया 


*मेहरा समाज महासंघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ऑनलाइन शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न*


जबलपुर उग्रप्रभा समाचार - मेहरा समाज महासंघ की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह कोविड संक्रमण के कारण रविवार, 16 जनवरी को सुबह 11.30 बजे से जबलपुर मुख्यालय में आनलाईन सम्पन्न हुआ। जिसमें सभी निर्विरोध निर्वाचित पदाधिकारियों को उनके पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गयी । राजस्थान, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ प्रदेशों के अलावा भोपाल, होशंगाबाद, इटारसी, सिवनी, छिंदवाड़ा, बैतूल, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, रायसेन सहित सम्पूर्ण राष्ट्र से सामाजिक बंधु शामिल हुए।


मेहरा समाज महासंघ के निर्वाचन अधिकारी श्री एन के दास एवं श्री ए एल मेहरा जी ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर श्री आर के मेहरा भोपाल (ई एन सी), राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री आशीष डेहरिया (आई आर एस) मुम्बई, राष्ट्रीय महासचिव श्री सुभाष डेहरिया, जबलपुर, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री के आर झारिया (जी एस टी, छत्तीसगढ़ राज्य), रायपुर, राष्ट्रीय संयुक्त सचिव श्री पी एन पठारिया, कटनी, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ श्री बी एल डेहरिया, अमरवाड़ा छिंदवाड़ा, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्री आर एन झारिया जी को शपथ ग्रहण करवाई गई। एवं सम्माननीय सदस्य के रूप में श्रीमति मीना मेहरा (सेवानिवृत्त तहसीलदार), श्री एस के मेहरा नरसिंहपुर, श्री सीताराम बम्हनिया, भोपाल, श्री मदनलाल मेहरा, भोपाल को शामिल किया गया है। राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में श्री बसंत सोने, भोपाल ने भी शपथ ग्रहण की । कार्यक्रम में सुश्री दामिनी पठारिया, होशंगाबाद ने शानदार एकल गायन से सभी का मन मोह लिया। असिस्टेंट प्रोफेसर श्रीमति वीणा डेहरिया, बैतूल के द्वारा सभी नव निर्वाचित राष्ट्रीय पदाधिकारियों का संक्षिप्त परिचय दिया गया।

शपथग्रहण कार्यक्रम में कार्यक्रम अध्यक्ष के‌ रूप में पं अटल बिहारी वाजपेई हिंदी विश्वविद्यालय भोपाल मध्यप्रदेश के कुलपति प्रो खेमसिंह डेहरिया जी, मुख्य अतिथि के रूप में व्यवहार न्यायाधीश सुश्री चेतना झारिया जी, विशिष्ठ अतिथि के रूप में मेहरा समाज महासंघ के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ श्री सी एस सुशील जी, कोटा राजस्थान, विशिष्ठ अतिथि के रूप में पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जी पी मेहरा जी भोपाल उपस्थित रहे।

निर्वाचन अधिकारी श्री एन के दास जी ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत डॉ बी आर अम्बेडकर जी के छाया चित्र में माल्यार्पण के साथ शुरू हुई। इसके उपरांत मेहरा समाज महासंघ के संस्थापक सदस्य और राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष स्वश्री आर एस मेहरा जी और अन्य दिवंगत सामाजिक बंधुओं की आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन रखा गया।

कार्यक्रम अध्यक्ष कुलपति प्रो खेमसिंह डेहरिया जी ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में समाज में व्याप्त अशिक्षा को दूर करने और समाज के बेरोजगार युवाओं के लिए प्रयास करने पर जोर दिया। मुख्य अतिथि व्यवहार न्यायाधीश सुश्री चेतना झारिया जी ने समाज की महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने और बेटी शिक्षा पर जोर दिया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री आशीष डेहरिया जी ने समाज को उन्नत और उद्यमी बनाने पर जोर दिया। कार्यकारिणी सदस्य श्री आर एन झारिया जी ने समाज से ग़रीबी उन्मूलन अभियान चलाये जाने की बात कही। राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री खेमराज झारिया, रायपुर, छत्तीसगढ़ ने सामाजिक बंधुओं से हर महीने एक निश्चित राशि जमा करने की बात कही। 

मेहरा समाज महासंघ राष्ट्रीय महासचिव श्री सुभाष डेहरिया ने संगठन में युवाओं को अपनी काबिलियत के मुताबिक जिम्मेदारी लेकर समाज को सुदृढ़ करने की बात के साथ ही युवाओं को अपने भविष्य के लिए अपनी कुशलता के आधार पर जॉब या व्यवसाय, खेल, संगीत, नृत्य और अन्य विधाओं में काम करने की सलाह दी। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आर के मेहरा जी ने मेहरा समाज के सभी क्षेत्रीय सामाजिक संगठनों को एक जुट होकर अपनी संगठन शक्ति को राष्ट्रीय स्तर पर मजबूत करने की बात कही और मेहरा समाज महासंघ में महिलाओं की उचित भागीदारी सुनिश्चित करने पर जोर दिया।


मेहरा समाज संत स्वर्गीय श्री आर एस मेहरा जी स्मृति भवन निर्माण हेतु सहयोग राशि की घोषणा की गई।


*मेहरा समाज संत स्वर्गीय श्री आर एस मेहरा जी स्मृति भवन निर्माण हेतु पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ श्री सी एस सुशील, कोटा राजस्थान ने  1 हॉल, श्री नेतराम डेहरिया, (सेवानिवृत्त शिक्षक) अमरवाड़ा ने 2.21 लाख रुपए, श्री श्रीप्रसाद झारिया, रायपुर  ने 2.21 लाख रुपए, श्रीमति मीना मेहरा जी (सेवानिवृत्त तहसीलदार), भोपाल ने 1 लाख रुपए की घोषणा की ।*

मेहरा समाज महासंघ के सभी सदस्यों, पूर्व राष्ट्रीय, प्रांतीय, संभागीय, जिला, ब्लॉक एवं नगर/ग्राम समिति पदाधिकारियों ने उक्त ऑनलाइन शपथ ग्रहण समारोह में अपने घर से शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom